
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा की है, जिसके अनुसार वह जल्द ही ₹20 मूल्यवर्ग के नए बैंकनोट जारी करेगा. ये नोट महात्मा गांधी (नया) सीरीज़ के तहत जारी किए जाएंगे और इनमें रिज़र्व बैंक के वर्तमान गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे.
नोट का डिज़ाइन
RBI के अनुसार, इन नए ₹20 के नोटों का डिज़ाइन वर्तमान में प्रचलित ₹20 के महात्मा गांधी (नई) सीरीज़ के नोटों के समान ही होगा. रंग, आकार, मोटिफ और अन्य विशेषताएँ वही रहेंगी, जिससे आम जनता के लिए इन्हें पहचानना आसान होगा.
पुराने नोट भी रहेंगे वैध
RBI ने यह भी स्पष्ट किया कि अब तक जारी किए गए सभी ₹20 के नोट पूरी तरह वैध (Legal Tender) बने रहेंगे और उनका चलन जारी रहेगा. इसका अर्थ है कि जनता के पास पहले से मौजूद ₹20 के नोटों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
बदलाव केवल हस्ताक्षर में
नए नोटों में सिर्फ एक अंतर होगा — उनमें गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे, जो इस समय RBI के प्रमुख हैं. यह परिवर्तन नोटों के जारी होने की प्रकिया का सामान्य हिस्सा है, जब भी नए गवर्नर का कार्यकाल शुरू होता है.
आरबीआई का उद्देश्य
- नोटों की आपूर्ति को बनाए रखना
- नए गवर्नर के तहत करेंसी अद्यतन करना
- नकली नोटों की रोकथाम सुनिश्चित करना
भारतीय रिज़र्व बैंक ने जनता से आग्रह किया है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों या भ्रम से बचें और सभी ₹20 के नोटों को वैध मानें, चाहे वे नए हों या पुराने.
ये भी पढ़ें: PM मोदी हिंदुत्व को आगे बढ़ाने वाले नेता हैं: उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.