Bharat Express

Delhi CM: Rekha Gupta दिल्ली की मुख्यमंत्री, BJP विधायक दल की बैठक में फैसला; रामलीला मैदान में शपथ समारोह कल

Delhi BJP CM: दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए आखिरकार अब नाम घोषित कर दिया गया है. 5 फरवरी को दिल्ली चुनाव के लिए मतदान हुआ था. 8 फरवरी को चुनाव परिणाम जारी किए गए थे.

रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री

रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री

दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा..? यह सस्पेंस अब खत्म हो गया है. 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रेखा गुप्ता (Rekha Gupta Delhi CM) के नाम पर मुख्यमंत्री पद के लिए मुहर लगा दी है. उनके नाम का प्रस्ताव RSS ने रखा था, जिसे भाजपा ने मान लिया.

प्रवेश वर्मा दिल्ली के डिप्टी सीएम के रूप में जन-सेवा करेंगे. वहीं, विजेंद्र गुप्ता का नाम दिल्ली विधानसभा स्पीकर के लिए अनाउंस कर दिया गया है. अब 20 फरवरी को दिल्ली के प्रसिद्ध रामलीला मैदान में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा.

सीएम और डिप्टी सीएम के नाम तय करने के लिए बुधवार शाम दिल्ली में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. जहां पार्टी के दोनों पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओम प्रकाश धनखड़ ने विधायकों से एक-एक करके बात की, फिर सीएम के नाम का ऐलान किया.

दिल्ली के नए सीएम को लेकर कई नामों पर चर्चा चल रही थी. संभावित चेहरों की लिस्ट में प्रवेश वर्मा और रेखा गुप्ता समेत कई भाजपा नेताओं का नाम शामिल था. प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया था. रेखा गुप्ता शालीमार बाग सीट से चुनाव जीतीं.

यह भी पढ़िए: Delhi CM: BJP के विधायक दल की बैठक शुरू, प्रवेश वर्मा और दोनों ऑब्जर्वर भाजपा कार्यालय पहुंचे



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read