Bharat Express

Shaista parveen: दिल्ली में छुपी हुई हो सकती है शाइस्ता परवीन, जांच एजेंसियों को मिला बड़ा इनपुट, वकील से किया संपर्क

Shaista parveen: जांच एजेंसियों के इनपुट के आधार पर एसटीएफ की टीम ने करोलबाग और जामिया नगर में पूछताछ की. इसके अलावा लखनऊ में भी छापेमारी की गई.

shaista parveen

शाइस्ता परवीन और अतीक अहमद (फोटो फाइल)

Atiq Ahmed: उमेश पाल हत्याकांड मामले में शामिल माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. पुलिस सुत्रों के मुताबिक, शाइस्ता परवीन अपने आप को बचाने के लिए दिल्ली में कहीं छुपी हुई है. पुलिस को इनपुट मिला है कि उसने दिल्ली में किसी वकील से संपर्क किया था. जिसके बाद यूपी एसटीएफ की टीम ने दिल्ली कुछ इलाकों में छापेमारी की है.

जांच एजेंसियों के इनपुट के आधार पर एसटीएफ की टीम ने करोलबाग और जामिया नगर में पूछताछ की. इसके अलावा लखनऊ में भी छापेमारी की गई. पुलिस शाइस्ता परवीन की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है. लेकिन वह अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर चल रही है.

यह भी पढ़ें-  Noida: जंग का मैदान बनी गलगोटिया यूनिवर्सिटी, छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर चले लात घूंसे, Video Viral

दिल्ली में ही क्यों छुपी हो सकती है शाइस्ता ?

दरअसल, आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अतीक-अशरफ हत्याकांड (Atiq Ashraf Murder case) को लेकर सुनवाई हो सकती है. इसलिए जांच एजेंसियों को अंदेशा है कि शाइस्ता दिल्ली में ही हो सकती है. वहीं दिल्ली के अलावा एसटीएफ की एक टीम लखनऊ में भी डेरा डाले हुए है. इसके अलावा इस बात की भी खबर है कि वह लखनऊ में किसी राजनीतिक दल के नेता के संपर्क में आई है. परवीन की तलाश के लिए एसटीएफ की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड में  है और हर इनपुट पर कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन की गूंजी आवाज, अब मिला इनका समर्थन, विनेश फोगाट ने क्रिकेट खिलाड़ियों की चुप्पी पर उठाया सवाल

शाइस्ता पर है 50 हजार का इनाम

अतीक की पत्नी शाइस्ता पर उमेश पाल को गोली मारने वाले शूटर्स को भागने का आरोप है. इसके अलावा उसने शटर्स को पूरे प्लान के बारे कैसे बताया और किसी तरह से इस घटना को अंजाम तक पहुंचा. पुलिस को इन सभी सवालों के जवाब चाहिए. पुलिस को इससे पहले भी शाइस्ता को इनपुट मिले हैं और वह उसकी तलाश में वहां पहुंची लेकिन उसे नाकामयाबी ही हाथ लगी. पुलिस ने उसपर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है और कई जगहों पर उसकी तलाश की जा रही है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read