Bharat Express

Bihar : पहले अररिया और अब मुंगेर में दारोगा की हत्या, विवाद सुलझाने के दौरान तेज धारदार हथियार से किया गया हमला

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली कि नंदलालपुर के पास दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे हैं.

Munger

सांकेतिक तस्वीर.

system Edited by system

बिहार के अररिया में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों द्वारा किए गए हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि लोगों ने मुंगेर जिले में एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) की हत्या कर दी.

विवाद सुलझाने पहुंचे थे गांव

पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार रात पुलिस को सूचना मिली कि नंदलालपुर के पास दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे हैं. इसी सूचना पर 112 वाहन पर तैनात एएसआई संतोष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. इस दौरान झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर ही रहे थे कि एक व्यक्ति ने तेज धार हथियार से उन पर हमला कर दिया. एएसआई वहीं गिर गए.

इलाज के दौरान पटना में हुई मौत

आनन-फानन में घायल पुलिस अधिकारी संतोष कुमार को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में शनिवार को उनकी मौत हो गई.

घटना के संबंध में मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुफस्सिल थाना की डायल 112 पर सूचना आई कि नंदलालपुरा गांव में दो परिवारों के बीच मारपीट हो रही है. इसी मामले में एएसआई वहां पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि इलाज के क्रम में पटना के एक निजी अस्पताल में एएसआई संतोष कुमार की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Gold Smuggling: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव बोलीं- दुबई में 6 फीट लंबे शख्स ने थमाए थे सोने के पैकेट, अदालत ने खारिज की जमानत याचिका

बताया गया कि मृतक कैमूर जिले के रहने वाले थे. दो दिन पहले बिहार के अररिया जिले में एक पुलिस पदाधिकारी की ग्रामीणों के साथ हुई झड़प में मौत हो गई. पुलिस टीम एक गांव में अपराधियों को पकड़ने के लिए गई थी, इसी क्रम में हुई झड़प में पुलिस अधिकारी गिर गए, जिससे उनकी मौत हो गई थी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read