Bharat Express

हाई स्कूल की इंग्लिश टीचर स्‍टूडेंट्स के लंबे बाल देखकर हुईं गुस्‍सा, स्‍कूल में खुद ही काट दिए आठ छात्रों के बाल

लंबे बाल रखकर स्कूल आने पर इंग्लिश टीचर ने खुद ही छात्रों के बाल काटकर छोटे कर दिए. टीचर की ओर से बच्चों को पहले से ही बाल काटकर स्कूल आने की चेतावनी दी गई थी. हालांकि, बच्‍चे बिना बाल कटवाए स्‍कूल पहुंच गए थे.

hair cut of students image

तेलंगाना राज्‍य से एक चौंकाने वाली खबर है. वहां खम्मम जिले के कल्लुरु मंडल में जिला परिषद हाईस्कूल की एक इंग्लिश टीचर ने अनुशासन के नाम पर आठ बच्चों के बाल काट दिए. उसका कहना था कि बच्‍चे ज्‍यादा लंबे बाल नहीं रखेंगे. अब बच्चों के अभिभावकों के विरोध जताने पर वहां हंगामा मच गया है.

घर लौटे बच्चों का जवाब सुनकर दंग रह गए परिजन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खम्मम में जिला परिषद हाई स्कूल की अंग्रेजी की शिक्षिका सिरिशा ने बच्चों को बाल काटकर स्कूल आने की चेतावनी दी थी. हालांकि, कई बच्‍चे अपने बाल कटवाए बिना स्‍कूल आए. उनको देखकर शिक्षिका ने खुद ही उन बच्चों के बाल काट दिए. जब बच्चे घर लौटे तो उनके माता-पिता उनके कटे बाल देखकर चौंक गए. पूछने पर बच्चों ने बताया कि टीचर ने उनके बाल दिए.

hair cut of students image

जिला परिषद हाईस्कूल में होने लगा हंंगामा

बच्‍चों के बाल कटने पर अभिभावक आनन-फानन में स्कूल पहुंचे. उन्होंने इसका विरोध करते हुए शिक्षिका से बहस शुरू कर दी. इस दौरान वहां हंगामा खड़ा हो गया. कई अभिभावकों ने कहा कि शिक्षिका के इस कृत्य से बच्चे आत्मघाती कदम भी उठा सकते हैं, तो ऐसे में कौन जिम्मेदार होगा.

hair cut of students image

स्‍कूल में हंगामा होते देखकर वहां मौजूद अन्य शिक्षकों ने अभिभावकों को समझाया बुझाया. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चे को अनुशासित करना था. सभी बच्चे दिल के अच्छे हैं और पढ़ने में भी अच्छे हैं और एक शिक्षक के तौर पर हमारा कर्तव्य है कि हम उनके अच्छे भविष्य के लिए उन्हें अनुशासित करें.

– भारत एक्‍सप्रेस

Also Read