Bharat Express

तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने इस्तीफा दिया, बीजेपी इस जगह से दे सकती है टिकट

Telangana Governor Resign: तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि वह लोक सभा चुनाव चुनाव लड़ेंगी.

Tamilisai Soundararajan

तमिलिसाई सुंदरराजन

Telangana Governor Resign: तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने आज (18 मार्च, सोमवार) अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन ने सोमवार को यह जानकारी दी. सौंदरराजन पुडुचेरी के उपराज्यपाल का पद भी संभाल रही थीं. उन्होंने अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को भेज दिया है.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, “तेलंगाना की माननीय राज्यपाल और पुडुचेरी की उपराज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन ने तत्काल प्रभाव से अपना इस्तीफा दे दिया है.” विज्ञप्ति में कहा गया है, “ इस्तीफा भारत की माननीय राष्ट्रपति को भेज दिया गया है.” सौंदरराजन का इस्तीफा इन खबरों के बीच हुआ है कि वह तमिलनाडु से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं.

तमिलिसाई सौंदरराजन ने 2019 में भी लड़ा था संसदीय चुनाव

उन्होंने दक्षिण तमिलनाडु की थूथुकुडी सीट से 2019 का संसदीय चुनाव लड़ा था, लेकिन वह द्रमुक की कनीमोझी से हार गई थीं. राजभवन की सूत्रों की मानों तो तमिलिसाई सुंदरराजन को बीजेपी आगामी लोक सभा चुनाव में पुडुचेरी या चेन्नई सेंट्रल से टिकट दे सकती है. दिलचस्प बात यह है कि कि उनका इस्तीफा पीएम मोदी के तेलंगाना चुनाव प्रचार के दौरान राजभवन में रुकने के तुरंत बाद आया है.

कौन हैं तमिलिसाई सुंदरराजन?

तमिलिसाई सुंदरराजन, तमिलनाडु कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष कुमारी आनंदन की बेटी हैं. इसके अलावा वह एच वसंतकुमार की भतीजी भी हैं. पेशे से डॉक्टर तमिलिसाई सुंदरराजन ने अपना करियर महिला रोग विशेषज्ञ के तौर पर शुरू किया. इन्होंने, सोनोलॉजी और भ्रूण चिकित्सा विज्ञान में खास प्रशिक्षण लिया है. सौंदर्यराजन को बीजेपी ने साल 2007 में राज्यमहासचिव बनाया था. फिर 2010 मे राज्य उपाध्यक्ष बनाया गया. इसके बाद 2013 में राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी दी गई.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, आज ही करना होगा सरेंडर

यह भी पढ़ें: बिहार के खगड़िया में दर्दनाक हादसा, कार-ट्रैक्टर की टक्कर में सात लोगों की मौत, छह घायल

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read