
Pahalgam Terror Attack: 18 मई की रात जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटक स्थल पहुंलगाम के यन्नार इलाके में आतंकवादियों ने खुले टूरिस्ट कैंप पर हमला कर दिया. इस बर्बर हमले में राजस्थान के जयपुर से आए एक दंपती – फरहा और तबरेज – गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.
हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया. कुछ ही दिनों में दो स्थानीय हाइब्रिड आतंकियों को इस हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पिस्तौल, ग्रेनेड और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की गई हैं. माना जा रहा है कि यह हमला पूर्व नियोजित था और इसका मकसद घाटी में पर्यटकों के भरोसे को तोड़ना और डर का माहौल बनाना था.
राजनीतिक बयान और चुनावी माहौल
यह हमला ऐसे समय पर हुआ जब कश्मीर में लोकसभा चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. राजनीतिक दलों ने एकजुट होकर इस हमले की निंदा की है और चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की साज़िश बताया है. कुछ नेताओं ने यह सवाल भी उठाया है कि जब सरकार नॉर्मलसी और पर्यटन में बढ़ोतरी के दावे कर रही है, तब इस तरह के हमलों की टाइमिंग बहुत कुछ कहती है.
कश्मीर में टूरिज़्म को टारगेट करने की साज़िश
90 के दशक की तरह अब एक बार फिर आतंकी संगठन घाटी में हिंदू और बाहरी पर्यटकों को निशाना बना रहे हैं. इस घटना को लेकर यह भी आशंका जताई जा रही है कि आतंकियों ने पहले पहचान पत्र देखकर और कुछ मामलों में कपड़े उतरवाकर पीड़ितों की पहचान की, फिर हमला किया. हालांकि इन दावों की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
एक और पुलवामा जैसी चेतावनी
पहुंलगाम में यह हमला उस वक्त हुआ जब अंतरराष्ट्रीय और घरेलू स्तर पर भारत के कश्मीर में निवेश और टूरिज़्म को लेकर सकारात्मक माहौल बन रहा था. साथ ही यह हमला ऐसे समय हुआ जब पाकिस्तान के शीर्ष नेतृत्व ने भारत-विरोधी बयान दिए थे, जिसे जोड़कर कुछ विश्लेषक इसे रणनीतिक आतंकी हमला मान रहे हैं.
यह हमला सिर्फ दो लोगों पर गोलियां चलाने की घटना नहीं है — यह एक संदेश है, एक साज़िश है, कश्मीर की छवि को ध्वस्त करने की. सवाल अब यह है कि क्या सरकार और सुरक्षा एजेंसियां इस साज़िश को नाकाम करने के लिए नए सिरे से नीति बनाएंगी.
ये भी पढ़ें: केरल में विधेयकों की मंजूरी पर राज्यपाल से विवाद, सुप्रीम कोर्ट 6 मई को करेगा सुनवाई
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.