Bharat Express

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना की गाड़ी पर आतंकियों का हमला, सर्च ऑपरेशन जारी

थानामंडी-सूरनकोट रोड पर सावनी इलाके में गाड़ियों पर हमला हुआ है. यह बफलियाज इलाके से जवानों को ले जा रहा था, जहां 20 दिसंबर से आतंकवादियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान चल रहा है.

Jammu and Kashmir ( फाइल फोटो)

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार को सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले के बाद तलाशी अभियान जारी है. सूत्रों के मुताबिक, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फायरिंग एक कमांडिंग ऑफिसर (CO) की गाड़ी पर हुई. थानामंडी-सूरनकोट रोड पर सावनी इलाके में गाड़ियों पर हमला हुआ है. यह बफलियाज इलाके से जवानों को ले जा रहा था, जहां 20 दिसंबर से आतंकवादियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान चल रहा है. एक दिन पहले यानी गुरुवार को राजौरी के मंजाकोट इलाके में जम्मू कश्मीर पुलिस सुरक्षाबलों की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. सर्च ऑपरेशन के दौरान जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने 4 टिफिन बम आईईडी, एक बुलेट राउंड, वॉकी टॉकी सेट और अन्य सामान बरामद किए गए.

यह भी पढ़ें: भारत में जिहाद फैलाओ…आर्थिक मदद भी देंगे…, पाकिस्तान ISI से मिलकर भारत विरोधी काम करने वाले तहसीम को यूपी ATS ने दबोचा

बता दें कि एक महीने के अंदर यह इस तरह की दूसरी घटना है. इससे पहले, 21 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें चार जवान शहीद हो गए थे और तीन घायल हो गए थे. इस बीच, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी-पुंछ क्षेत्र की स्थिति ‘चिंता’ का विषय है और सैनिकों की तैनाती बढ़ाना, खुफिया तंत्र को बढ़ावा देना और स्थानीय लोगों तक पहुंच बनाना शुरू किए जा रहे उपायों का हिस्सा है. क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों को नियंत्रित करने की कोशिश जारी है.

यह भी पढ़ें: Nashik: 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल हुए PM मोदी, स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर बोले- आज का दिन भारत की युवा शक्ति का दिन

पहले भी पुंछ में सेना की गाड़ी पर हुआ था हमला

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर के महीने में भी सेना के वाहन पर आतंकियों द्वारा हमला किया गया था, जिसमें सेना के चार जवान बलिदान और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उस वक्त आतंकी सेना के वाहन पर हमला करने के लिए घात लगा कर जंगलों में छिपकर बैठे हुए थे.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read