Bharat Express

यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर एक्टिव हुई कांग्रेस, सोनिया गांधी की अध्यक्षता में आज होगी संसदीय समिति बैठक

प्रधानमंत्री मोदी के बयान और विधि आयोग के नोटिफिकेशन के बाद पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बहस शुरू हो गई है.

सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष, कांग्रेस

प्रधानमंत्री मोदी के बयान और विधि आयोग के नोटिफिकेशन के बाद पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बहस शुरू हो गई है. इसी बीच कांग्रेस का यूसीसी को लेकर क्या रुख होगा, इसपर सभी की नजरें बनी हुई हैं. वहीं कांग्रेस की संसदीय समिति आज (1 जुलाई) 10 जनपथ पर एक बैठक आयोजित करेगी. जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाधी करेंगी.

असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

दूसरी तरफ एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने एक मीडिया रिपोर्ट को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुसलमानों का एक वर्ग पसमांदा मुसलमानों को आगे नहीं बढ़ने दे रहा है, लेकिन सच्चाई ये है कि सभी मुस्लिम गरीब हैं खासकर जो ऊंची जाति के मुसलमान हैं वो ओबीसी हिंदुओं से भी गरीब हैं. ओवैसी ने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि वे पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं, फिर उन्होंने अल्पसंख्यक कल्याण बजट में 40 फीसदी की कटौती क्यों कर दी?

सरकार सुप्रीम कोर्ट में दलित मुसलमानों के आरक्षण का विरोध करती है

ओवैसी ने आगे कहा कि पीएम मोदी पसमांदा मुसलमानों की बात करते हैं, लेकिन उनकी सरकार सुप्रीम कोर्ट में दलित मुसलमानों के आरक्षण का विरोध करती है. क्यों बीजेपी पिछड़े मुस्लिमों के आरक्षण का विरोध कर रही ? क्यों वे इस सामाजिक अन्याय का दोष यूनिफॉर्म सिविल कोड पर डालेंगे?

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी पसमांदा मुसलमानों की बात करते हैं, लेकिन सरकार दलित मुस्लिमों के आरक्षण का सुप्रीम कोर्ट में विरोध करती है: ओवैसी

ओवैसी ने न सिर्फ बीजेपी को घेरा बल्कि कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और दूसरी सामाजिक न्याय की बात करने वाली पार्टियां बताएं- हमें हमारा उचित हिस्सा कब मिलेगा, या फिर हम इसी बात पर खुश होते रहें कि हमारे नेता इफ्तार की पार्टी में टोपी पहनकर आते हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read