इंस्टा इन्फ्लुएंसर के साथ हुई धोखाधड़ी
रविवार को लोकप्रिय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अंकुश बहुगुणा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए अपने साथ हुए एक चौंकाने वाले और दर्दनाक हादसे का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि किस तरह उन्हें ठगों द्वारा 40 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट बनाकर रखा गया. इस घटना को उन्होंने “डिजिटल गिरफ्तारी” का नाम दिया.
अंकुश बहुगुणा ने बताया कि यह घटना उस समय शुरू हुई जब साइबर ठगों ने उनसे संपर्क कर एक नकली प्रस्ताव दिया. उनकी निजी जानकारी हासिल करने के बाद ठगों ने उन्हें धमकाना शुरू किया. ठगों ने उन्हें उनकी व्यक्तिगत तस्वीरें और डेटा के जरिए ब्लैकमेल किया और उन्हें दोस्तों और परिवार से अलग-थलग कर दिया.
अंकुश ने बताया कि ठगों के दबाव में उन्होंने पैसे गंवा दिए और साथ ही मानसिक तनाव का भी सामना किया. उन्होंने कहा, “मेरे जीवन के सबसे कठिन 40 घंटे थे. मुझे एक कमरे में बंद कर दिया गया था और मैं पूरी तरह से असहाय महसूस कर रहा था. न तो मैं किसी से संपर्क कर सकता था और न ही मदद मांग सकता था.”
अंकुश ने इस घटना को “डिजिटल गिरफ्तारी” करार दिया. उन्होंने कहा कि इसने उनकी मानसिक स्थिति पर गहरा प्रभाव डाला. “मैं सिर्फ पैसे ही नहीं हारा, बल्कि अपनी मानसिक शांति और आत्मविश्वास भी खो दिया. यह घटना मेरे लिए एक बड़ी सीख थी कि डिजिटल दुनिया में किस तरह से सावधानी बरतनी चाहिए.”
अंकुश ने अपने फॉलोअर्स और अन्य सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं को सतर्क रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा, “ठग पहले आपकी सहानुभूति जीतते हैं और फिर आपकी कमजोरियों का फायदा उठाते हैं. यह बहुत जरूरी है कि हम अपनी डिजिटल सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें.”
*क्या करें ऐसी घटनाओं से बचने के लिए?*
– *डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचें.*
– *अनजान लोगों के साथ निजी जानकारी साझा करने से बचें.*
– *ऐसी घटनाओं की तुरंत पुलिस या साइबर सेल को सूचना दें.*
– *अपने डिजिटल खातों की सुरक्षा के लिए दो-स्तरीय सत्यापन (2FA) का उपयोग करें.*
अंकुश बहुगुणा की इस हिम्मत और उनके अनुभव साझा करने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी सराहना कर रहे हैं. साथ ही, इस घटना ने डिजिटल सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.