Bharat Express

“क्या ममता बनर्जी चाहती हैं कि Hindu बंगाल से चले जाएं?” केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले- डर के साए में जी रहे हैं हिंदू

गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की स्थिति को चिंतनीय बताते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया.

Giriraj Singh

गिरिराज सिंह (फाइल फोटो)

केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की स्थिति को चिंतनीय बताते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया. साथ ही, उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव पर भी तीखा हमला बोला. मीडिया से मुखातिब गिरिराज सिंह ने मुर्शिदाबाद हिंसा की आलोचना की. उन्होंने कहा, “बंगाल में हिंदू डर के साये में जी रहे हैं.”

Giriraj Singh ने सीएम ममता पर बोला हमला

उन्होंने सवाल किया, ” क्या वह (सीएम ममता बनर्जी) चाहती हैं कि हिंदू बंगाल छोड़ दें? ममता बनर्जी को केवल एक समुदाय का वोट बैंक दिखता है, लेकिन उनकी जिम्मेदारी हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने की है. दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार के सामने ऐसी घटनाएं हो रही हैं, जो पूरे देश को झकझोर रही हैं. जब रक्षक ही भक्षक बन जाए, तो जनता की रक्षा कौन करेगा?”

बता दें, मुर्शिदाबाद में शुक्रवार रात को वक्फ कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था. देखते ही देखते उस प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया और आगजनी शुरू कर दी गई. उपद्रवियों ने पथराव भी किया और पुलिस के साथ झड़प भी हुई थी. बाद में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला.

उन्होंने बंगाल की स्थिति को देश के लिए चिंता का विषय बताया. गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि ममता बनर्जी के शासन में हिंदुओं को बार-बार ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनका विश्वास टूट रहा है. उन्होंने इसे संविधान और लोकतंत्र के लिए खतरा करार दिया.

तेजस्वी पर भी Giriraj Singh का निशाना

गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने तेजस्वी यादव पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी बिहार में सत्ता में आने से पहले ही लोगों को डराने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने तेजस्वी के उस बयान की निंदा की, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि वह सत्ता में आए तो बंगाल की तर्ज पर बिहार में कुछ समुदायों को दबाएंगे.

यह भी पढ़ें- वक्फ कानून के विरोध में फिर जल उठा मुर्शिदाबाद, प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन पर किया पथराव, कई रेलगाड़ियां डायवर्ट, BSF के जवान तैनात

गिरिराज ने कहा कि तेजस्वी और ममता जैसे नेता संविधान की रक्षा की बात करते हैं, लेकिन उनके बयान और काम उलट हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि जनता ऐसे नेताओं को मौका नहीं देगी, जो समाज को बांटने की कोशिश करें. केंद्रीय मंत्री (Giriraj Singh) ने कहा कि देश की जनता जागरूक है और वह नेताओं के इरादों को समझती है. उन्होंने ममता बनर्जी और तेजस्वी से अपनी जिम्मेदारी समझने और समाज में शांति बनाए रखने की अपील की.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read