मौके पर पुलिस
UP News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां STF ने सवा लाख के इनामी बदमाश गुफरान को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. प्रदेश में लगातार अपराधियों व बदमाशों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है. इसी क्रम में गुफरान के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है तो वहीं प्रदेश के अन्य राज्यों में भी मुठभेड़ के साथ धर-पकड़ जारी है.
कौशांबी से खबर खबर सामने आ रही है कि सवा लाख का इनामी बदमाश गुफरान एनकाउंटर में ढेर हो गया है. सुबह पांच बजे एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में गुफरान मारा गया है. उसके पास से एसटीएफ को 9MM की एक कारबाईन, 32 बोर की एक पिस्टल, अपाचे बाइक बरामद हुई है. बता दें कि गुफरान हत्या, लूट, हत्या के प्रयास जैसे सात मामलों में वांटेड था. एडीजी प्रयागराज की ओर से गुफरान पर एक लाख का इनाम रखा गया था और सुल्तानपुर पुलिस की ओर से 25 हजार का इनाम था तो वहीं प्रतापगढ़, सुल्तानपुर में गुफरान पर 13 से ज्यादा मामले दर्ज थे. गुफरान प्रतापगढ़ के थाना कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला था. कौशांबी के मंझनपुर थाना क्षेत्र के कादीपुर में मुठभेड़ हुई है, जिसमें वह मारा गया है. इस सम्बंध में एसपी कौशांबी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि आज सुबह एसटीएफ से मुठभेड़ में सवा लाख के बदमाश गुफरान को गोली लगी थी. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. उस पर हत्या, लूट और हत्या के प्रयास में मुकदमें दर्ज थे.
थाना मंझनपुर अंर्तगत हत्या व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय 01 लाख 25 हजार के इनामिया अभियुक्त की STF के साथ हुई मुठभेड़ में गोली लगने से इलाज दौरान मृत्यु हो गई है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा दी गई बाइट।#UPPolice #kaushambipolice pic.twitter.com/N8DU2qpj2M
— KAUSHAMBI POLICE (@kaushambipolice) June 27, 2023
ये भी पढ़ें- मुंबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री ने किया पेशाब, एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
फिलहाल बता दें कि प्रदेश में कई महीनों से लगातार माफियाओं, अपराधियों व बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कल हापुड़ में गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस की गोकशों से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक घायल सहित दो गोकश पुलिस ने गिरफ्तार किए थे तो वहीं दो गोकश मौके से फरार हो गए थे, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. तो वहीं मौके से पुलिस ने एक प्रतिबंधित पशु, दो तमंचे, कारतूस व कटान करने के उपकरण बरामद किए थे. इस मुठभेड़ की खबर 26 जून को सामने आई थी. मुठभेड़ शाहपुर से कल्याणपुर जाने वाले रास्ते पर बाग में गोकशी की फिराक में गोकश थे, उसी दौरान हुई थी. वहीं संभल में लगातार ऑपरेशन लंगड़ा पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है. इसी क्रम में 25000 का इनामी पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें दो पशु तस्कर पुलिस की गोली से घायल हुए थे और इसी के साथ पुलिस ने दोनों पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया था. इसी तरह हाल ही में कई और भी बदमाश लंगड़ा ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किए गए हैं.
-भारत एक्सप्रेस