Bharat Express

UP News: योगी सरकार का बड़ा फैसला, गोरखपुर से काठमांडू तक के लिए चलेंगी एसी बसें, टाइमिंग और किराया किया गया तय

AC Buses Will Run from Gorakhpur to Kathmandu: गोरखपुर और काठमांडू के बीच मकर संक्रांति से ही बस सेवा शुरू करने का प्लान बनाया गया था, इसके लिए राप्तीनगर डिपो की जनरथ बस को तैयार भी कर लिया गया था, लेकिन सर्विस शुरू नहीं हो सकी थी.

UP News

सांकेतिक फोटो (सोशल मीडिया )

AC Buses Will Run from Gorakhpur to Kathmandu: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जनता के हित में बड़ा फैसला लिया है. अब लोग गोरखपुर से काठमांडु तक एसी बसों से जा सकेंगे. जल्द ही उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से नेपाल की राजधानी काठमांडू तक एसी बसों की सेवा का शुभारम्भ होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों शहरों के बीच बस सर्विस शुरू करने के लिए रोडवेज हेडक्वॉर्टर ने गोरखपुर डिपो को बस आवंटित कर दिया है.

बता दें कि बस सेवा शुरू करने के लिए भारत और नेपाल सरकार की अनुमति पहले ही मिल चुकी है. इस रूट के लिए परिवहन विभाग परमिट भी जारी कर चुका है और किराया एवं स्टॉपेज भी तय कर लिए गए हैं. यह बस सोनौली और बुटवल के रास्ते काठमांडू तक जाएगी.

मकर संक्रांति पर ही शुरू होने वाली थी ये सर्विस

सूत्रों की मानें तो गोरखपुर और काठमांडू के बीच मकर संक्रांति से ही इस बस सेवा को शुरू करने की योजना बनाई गई थी. इसके लिए राप्तीनगर डिपो की जनरथ बस को तैयार भी कर लिया गया था, लेकिन सर्विस शुरू नहीं हो सकी थी. यात्रियों को बस की यात्रा के लिए टिकट गोरखपुर स्टेशन कैंपस में ही काउंटर पर मिलेगा. गोरखपुर से काठमांडू तक प्रति व्यक्ति किराया 1,005 रुपये होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बस शाम 4 बजे गोरखपुर से चलेगी और शाम 6 बजे सोनौली पहुंचेगी. सौनौली में 15 मिनट रुकने के बाद कुल 13 घंटे की यात्रा कर अगली सुबह 5 बजे काठमांडू पहुंचेगी.

पढ़ें इसे भी- Karauli Sarkar Baba: किसान नेता से आयुर्वेदिक डॉक्टर और फिर झाड़-फूंक बाबा… आम जनता से लूटपाट मचाने वाला संतोष सिंह भदौरिया इस तरह बना करौली सरकार बाबा

बस की मेंटेनेंस गोरखपुर में ही होगी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बसों की साफ-सफाई और मेंटेनेंस गोरखपुर की वर्कशॉप में ही होगी. परिवहन निगम पहले ही गोरखपुर से काठमांडू तक एसी बस सर्विस शुरू करने वाला था, लेकिन विधानसभा चुनाव आ गया और फिर विदेश मंत्रालय की मंजूरी मिलने में लंबा समय लग गया. अब जबकि इस बस सेवा को शुरू करने की इजाजत मिल चुकी है, ऐसे में इस बस सेवा के जल्द ही शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read