Bharat Express

UP News: 6 साल पूरे होने पर योगी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, सिंचाई के लिए 1 अप्रैल से मिलेगी मुफ्त बिजली

Yogi Government: एक अप्रैल से किसानों को सिंचाई करने के लिए बिजली मुफ्त दी जाएगी. किसानों को इसका बिल नहीं देना होगा.

Yogi Adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ

Yogi Government: छह साल पूरे होने पर योगी सरकार ने प्रदेश के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. अब किसानों को सिंचाई के लिए बिजली बिल नहीं देना होगा. जो भी बिल आएगा सरकार उसका भुगतान खुद करेगी. योगी सरकार की इस पहल के बाद किसानों को काफी राहत मिलेगी. दूसरी तरफ, किसानों के मुद्दे पर विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों के बीच सरकार ने सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है.

बिजली बिल में छूट देने के लिए बजट में किया गया है 1500 करोड़ का इंतजाम

इस योजना की घोषणा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बाराबंकी के ग्राम पंचायत बसारा के राजकीय इंटर कालेज निन्दूरा में आयोजित जन चौपाल में की है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अचानक चौपाल का कार्यक्रम करने के बावजूद जिस तरह से भीड़ उमड़ी है, वह काफी उल्लेखनीय है. साथ ही उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से किसानों को नलकूप सिंचाई करने के लिए बिजली मुफ्त दी जाएगी. इसका बिल किसानों को नहीं देना होगा. योगी सरकार पूरा बिल का खर्चा उठाएगी.

1585 स्वयं सहायता समूह को दिए पंद्रह करोड़ पचासी लाख का चेक

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं से बनी सड़कें, इंटरलॉकिंग व पुलिया का लोकार्पण किया. उन्होंने 1585 स्वयं सहायता समूह को बैंक से मिलने वाले पंद्रह करोड़ पचासी लाख का चेक भी समूह की महिलाओं को दिया. इस मौके पर खाद्य रसद विभाग राज्य मंत्री सतीश शर्मा, विधायक साकेंद्र वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश, सीडीओ एकता सिंह, एसडीएम सचिन वर्मा, सीओ रघुवीर सिंह, विनय मौर्य, प्रदीप रावत, विशाल सिंह, प्रधानाचार्य डा. राम सिंह आदि मौजूद रहे.

पढ़ें इसे भी- लक्ष्य पिच सीएमओ समिट 2023: देश के बेहतरीन मार्केटिंग प्रोफेशनल्स को अवॉर्ड, भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने किया सम्मानित

योगी सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष में किसानों को निजी नलकूपों के माध्यम से सिंचाई के लिए बिजली बिल में 100 प्रतिशत की छूट देने के लिए बजट में 1500 करोड़ का इंतजाम किया था. उसी के तहत इस छूट की शुरुआत की जा रही है. बता दें कि सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त का वादा भाजपा ने लोक कल्याण संकल्प पत्र में किया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read