फोटो-सोशल मीडिया
UP Nikay Chunav 2023 BJP List: यूपी में निकाय चुनाव को लेकर करीब-करीब सभी राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. इसी क्रम में रविवार देर रात बहुत मंथन के बाद भाजपा ने भी अपने मेयर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने 10 सीटों की सूची जारी कर दी है. भाजपा ने अपने पुराने कार्यकर्ताओं पर भरोसा जताया है तो वहीं कई निर्वतमान मेयर के टिकट भी काटे हैं और कई नए चेहरों को टिकट दिया है.
भाजपा ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सबसे हॉट सीट से सुषमा खरकवाल को प्रत्याशी बनाया है. प्रेम खरकवाल की पत्नी सुषमा खरकवाल मौजूदा समय में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य है और लम्बे समय के भाजपा के साथ जुड़ी है. वह एक आम परिवार से आती हैं. तो वहीं यहां पर मौजूदा मेयर संयुक्ता भाटिया का टिकट काट दिया है. बता दें कि इस हॉट सीट के लिए लखनऊ के कई बड़े घरानों व जाने-माने चेहरों की पत्नियों के नाम सामने आ रहे थे, लेकिन भाजपा ने अपने जमीनी कार्यकर्ता पर भरोसा जताया.
वहीं, बीजेपी ने सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर से डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव को उम्मीदवार बनाया है. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सीट से ब्राह्मण चेहरे को आगे किया गया है व क्षेत्रीय मंत्री अशोक तिवारी को प्रत्याशी बनाया गया है. प्रयागराज से उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के नाम पर मुहर लगी है. यहां से मौजूदा कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी की पत्नी व निवर्तमान मेयर अभिलाषा नन्दी का टिकट काट दिया गया है. तो वहीं उमेश चंद्र मौजूदा समय में बीजेपी महानगर अध्यक्ष का दायित्व सम्भाल रहे हैं. मुरादाबाद से निवर्तमान महापौर विनोद अग्रवाल ही फिर से बीजेपी उम्मीदवार बने हैं.
ये भी पढ़ें- UP News: “कहीं अतीक के हत्यारों का न हो जाए एनकाउंटर”, मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने जताया संदेह
इसके अलावा भाजपा ने फिरोजाबाद सीट से कामिनी राठौर को उम्मीदवार घोषित किया है. फिरोजाबाद सीट इस बार पिछड़ा महिला के खाते में गई है. वहीं ताजनगरी आगरा से पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर को टिकट मिला है. तो सहारनपुर सीट से डॉ. अजय कुमार के नाम पर बीजेपी ने अखिरकार मुहर लगा दी है. मथुरा-वृंदावन से विनोद अग्रवाल बीजेपी के उम्मीदवार होंगे. विनोद अग्रवाल बीजेपी महानगर अध्यक्ष के रूप में इस वक्त जिम्मेदारी सम्भाल रहे हैं. तो वहीं झांसी से पूर्व विधायक बिहारी लाल आर्य को उम्मीदवार बनाया गया है. अन्य जिलों के लिए सोमवार को नाम आने की सम्भावना है क्योंकि सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.