देश

UP Police Recruitment: सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 17 और 18 फरवरी को होगी, 50 लाख युवाओं ने किया आवेदन, साढ़े छह हजार केंद्र तैयार

UP Police Recruitment: उत्तर प्रदेश में लगातार पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामर भर्ती के लिए आवेदन मांगने के बाद अब उप्र पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 17 व 18 फरवरी को होने जा रहा है. इस पद पर भर्ती के लिए 50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. तो वहीं करीब साढ़े छह हजार परीक्षा केंद्रों में लिखित परीक्षा कराए जाने की तैयारी की जा रही है.

भर्ती को लेकर उप्र पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों ने जानकारी दी कि, उप्र पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 17 व 18 फरवरी को कराई जाएगी. इसी के साथ ही बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि, अभ्यर्थी जल्द अपने प्रवेश पत्र भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा से संबंधित अन्य सूचनाएं भी वेबसाइट पर उपलब्ध होंगी. उन्होंने ये भी बताया कि, सिपाही भर्ती के लिए लगभग 50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. बोर्ड के अधिकारी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि, लगभग साढ़े छह हजार परीक्षा केंद्रों में लिखित परीक्षा कराए जाने की तैयारी है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि, पहले लिखित परीक्षा के लिए 18 फरवरी की तिथि प्रस्तावित थी, लेकिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के आवेदन को देखते हुए अब ये परीक्षा दो दिन परीक्षा कराए जाने का फैसला किया गया है. इस तरह से 17 और 18 को परीक्षा होगी.

ये भी पढ़ें- Republic Day-2024: ध्वजारोहण के दौरान गोली लगने से अधिकारी लहूलुहान… फिर भी फरहाया तिरंगा, बाल-बाल बचे बच्चे

इन पदों पर भी निकल चुकी है भर्ती

बता दें कि यूपी पुलिस में कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामर ग्रेड- ए भर्ती के लिए भी आवेदन निकाले गए थे. ये वैकेंसी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से निकाली गई थी, जिसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो 28 जनवरी, 2024 यानी आज बंद हो रहा है. कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती प्रकिया के माध्यम से कुल 930 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. तो दूसरी ओर प्रोग्रामर ग्रेड वैकेंसी के अन्तर्गत कुल 55 पदों पर वैकेंसी निकाली गई थीं. बता दें कि, यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोगामर ग्रेड भर्ती के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा करना होगा और इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा कर आवेदन करना होगा. अगर बिना फीस जमा किए कोई आवेदन करता है तो उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

लू की लपट से हैं परेशान तो हो जाएं टेंशन फ्री, सरकार ने बचाव के लिए जारी की एडवायजरी

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों…

9 mins ago

न्यूयॉर्क टाइम्स’ में छपे लेख ‘मोदी के भारत में मुस्लिम होना’ पर अमेरिका ने दी सफाई, कही ये बड़ी बात

न्यूयार्क टाइम्स में छपे लेख में आरोप लगाया गया है कि भारत में दुनिया का…

3 hours ago

Aaj Ka Itihas: 1991 में हुई इस घटना से हिल गया था पूरा देश, जानें आज का इतिहास

Aaj Ka Itihas: साल 1991 में आज के दिन यानी 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री…

3 hours ago

पार्टी छोड़ दूंगा… बीजेपी जॉइन करने वाले ‘हीरामंडी’ एक्टर शेखर सुमन के इस बयान से मची खलबली

Shekhar Suman: शेखर सुमन ने कुछ दिन पहले बीजेपी का दामन थामा था. वहीं अब…

4 hours ago