ओम प्रकाश राजभर (फोटो-सोशल मीडिया)
UP Politics: लोकसभा चुनाव-2024 का समय जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे विपक्षी दल भाजपा को घेरने का तिकड़म भिड़ाने में लगे हुए हैं और गठबंधन के बंधन को लेकर नए-नए विचार रख रहे हैं. फिलहाल ताजा बयान सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर का सामने आया है, जिसमें उन्होंने दावा दिया है कि सपा अकेले भाजपा का मुकाबला नहीं कर सकती है.
#WATCH BSP प्रमुख मायावती कुशल शासक रही हैं 13 प्रांतों में उनकी पार्टी का जनाधार है और देश में वे एक बड़ा चेहरा है। विपक्ष को मायावती को प्रधानमंत्री का चेहरा मानकर उनको मना लेना चाहिए। जब तक उनको साथ नहीं लेंगे तब तक यहां (यूपी) चाहे ममता बनर्जी, केसीआर, लालू यादव या चाहे कोई… pic.twitter.com/tfS4LI1ckJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2023
सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर में न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में मायावती को लेकर कहा है, ” BSP प्रमुख मायावती कुशल शासक रही हैं. 13 प्रांतों में उनकी पार्टी का जनाधार है और देश में वे एक बड़ा चेहरा है.” इसी के साथ प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर कहा कि, “विपक्ष को मायावती को प्रधानमंत्री का चेहरा मानकर उनको मना लेना चाहिए. जब तक उनको साथ नहीं लेंगे तब तक यहां (यूपी) चाहे ममता बनर्जी, केसीआर, लालू यादव या चाहे कोई भी आ जाए..यूपी में कोई मतलब नहीं है.” वह विपक्षी एकता को लेकर उन्होंने कहा, “मतलब अगर है तो पश्चिम में जयंत चौधरी, पूर्व में ओम प्रकाश राजभर और पूरे प्रदेश में 80% लोकसभा सीट का मतलब है तो बहुजन समाज पार्टी से है. इन तीनों के बगैर विपक्षी एकता बेकार है.”
ये भी पढ़ें- Varanasi: श्रावण मास में 9 सालों की सबसे बड़ी सौगात लेकर काशी पहुंचेंगे पीएम मोदी, जानिए क्यों खास है यह दौरा
उन्होंने सपा प्रमुख को लेकर कहा, “अगर अखिलेश यादव को चुनाव जीतना है तो जयंत चौधरी,ओम प्रकाश राजभर और मायावती को साथ लेकर लड़ेंगे तभी सफलता मिलेगी. वरना नहीं मिलेगी.” इसी के साथ आगे अखिलेश को आईना दिखाते हुए बोले कि, “अकेले सपा का बीजेपी से कोई मुकाबला नहीं है.”
अगर अखिलेश यादव को चुनाव जीतना है तो जयंत चौधरी,ओम प्रकाश राजभर और मायावती को साथ लेकर लड़ेंगे तभी सफलता मिलेगी वरना नहीं मिलेगी। अकेले सपा का बीजेपी से कोई मुकाबला नहीं है: सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, लखनऊ pic.twitter.com/vS9Y3gJXzP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2023
मोदी की नीति सही लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में मायावती मंजूर
ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि समाजवादी पार्टी के कई विधायक भाजपा के संपर्क में हैं और वह दिल्ली की परिक्रमा कर रहे हैं. हालांकि शिवपाल यादव ने राजभर के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राजभर हल्के लोग हैं जो चुनावी दिनों में बोलना शुरू करते हैं. शिवपाल के इस बयान पर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि प्रसपा कैसे बनी सभी जानते हैं. कौन बीजेपी के लिए काम करता है, सबको पता है. भाजपा की नीतियों का समर्थन करने और यूसीसी पर सहमति के मुद्दे पर राजभर ने कहा कि मोदी की नीतियां सही हैं लेकिन प्रधानमंत्री के तौर पर मायावती पसंद हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.