Bharat Express DD Free Dish

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, IMD ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया

दिल्ली-NCR में देर रात से झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ, जिससे मौसम सुहाना हो गया. IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है. लोगों को गर्मी और उमस से मिली राहत.

weather delhi

Weather Delhi: लंबे वक्त से दिल्ली-NCR में मानसून की जोरदार बारिश का इंतेजार हो रहा है. इसी बीच सोमवार (7 जुलाई) को झमाझम बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. देर रात शूरू हुई बारिश सुबह तक चली और मौसम सुहाना हो गया.

IMD ने आज (7 जुलाई) दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

पूरा दिन हल्की बारिश होने की संभावना

जोरदार बारिश ने दिल्ली वालों को उमस भरी गर्मी से राहत दिला दी है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली कई इलाकों में आज पूरा दिन बादल छाए रहेंगे व तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होगी.

देर रात को शुरू हुई इस बारिश से दिल्ली के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. आज दिल्ली-NCR का तापमान गिरकर 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

उमस और गर्मी से बेहाल थे दिल्ली के लोग

राजधानी दिल्ली के कई इलाकें में रविवार (6 जुलाई) को भी हल्की बारिश और बूंदाबांदी देखने को मिली थी. हालांकि उमस और गर्मी फिर भी कम नहीं हुई जिसके कारण दिल्ली का तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

वहीं रविवार को सुबह से ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए हुए थे. हल्की बारिश के चलते लोगों को गर्मी और उमस से काफी परेशानी हुई थी.


ये भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: नहीं बदले सोने-चांदी के दाम, खरीदने से पहले जानें ताजा रेट


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.