Bharat Express

मुंबई टेक वीक 2025 में बोले आकाश अंबानी- PM Modi ने AI मिशन के तहत जो किया है वह उदाहरण है

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (RJIL) के चेयरमैन आकाश अंबानी ने मुंबई टेक वीक 2025 में बोलते हुए भारत में तकनीक और एआई के भविष्य और सार्वजनिक-निजी भागीदारी की भूमिका पर अपने विचार शेयर किए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की प्रशंसा की.

Akash Ambani

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी. (फाइल फोटो)

रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड (RJIL) के चेयरमैन आकाश अंबानी ने मुंबई टेक वीक 2025 में बोलते हुए भारत में तकनीक और एआई के भविष्य और सार्वजनिक-निजी भागीदारी की भूमिका पर अपने विचार शेयर किए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की प्रशंसा की.

उन्होंने कहा, “आप जानते हैं, मुझे लगता है कि हम इस मामले में अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के तहत होने के लिए बेहद भाग्यशाली हैं. मुझे लगता है यह हमारे देश का सबसे बड़ा आशीर्वाद है कि उनके जैसे नेता इस मिशन का नेतृत्व कर रहे हैं. हाल ही में संसद में उन्होंने उल्लेख किया कि AI केवल कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) के लिए शुरू नहीं होता है. यह वास्तव में एस्पायरिंग इंडियन के लिए है.”

आकाश अंबानी ने ड्रीम स्पोर्ट्स के सह-संस्थापक और सीईओ हर्ष जैन के साथ एक फायरसाइड चैट के दौरान कहा. “यह मेरा कथन नहीं है, यह हमारे प्रधानमंत्री का है. इसलिए और मुझे लगता है कि वास्तव में यही मुख्य मिशन है जो हमें होना चाहिए. हमें हमेशा अधिक ऊंचाइयों की आकांक्षा करनी चाहिए. मुझे लगता है कि उन्होंने इस देश के एआई मिशन के साथ जो किया है वह अनुकरणीय है.”

भारत उन पहले देशों में से है जिसने AI को प्राथमिकता दी

आकाश अंबानी ने कहा कि भारत उन पहले देशों में से है जिसने AI को प्राथमिकता दी है और यह सिर्फ़ देश के लिए ही नहीं है बल्कि, यह सहयोग का एक ऐसा स्थान है जिसे हम दुनिया के साथ जोड़ सकते हैं. फिर से, आप जानते हैं, मुझे लगता है कि उन्होंने पहले ही विज़न तय कर दिया है और हमें यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि हम आगे बढ़ें और इस सरकार के बारे में एक बात यह है कि वे बहुत, बहुत तेज आधार पर काम करते हैं.

उन्होंने कहा कि वे ऐसा करना चाहते हैं. इसलिए निजी उद्योगों को उस गति से काम करना चाहिए. बहुत तेज गति से नवाचार करना जारी रखना चाहिए. वे बुनियादी ढांचे के स्तर पर हों, चाहे वह उत्पाद और सेवा स्तर हो जो सक्षम होने जा रहा है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read