आप जानते हैं मनमोहन सिंह को कितनी मिलती थी पेंशन? जानें अब किसको मिलेगा इसका लाभ
Defence Stocks: जून के पहले हफ्ते में ही डिफेंस सेक्टर के स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है. डिफेंस सेक्टर की कंपनी हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics Limited) समेत कई कंपनियों के शेयर अभी तक के हाई पर जा पहुंचे हैं. भारत डायनामिक्स, भारत इलेक्ट्रानिक्स के साथ मझगांव डॉक के शेयर में भी काफी खरीददारी हो रही है. जिसके चलते शेयर बाजार में इनका कारोबार काफी हाई हो गया है. हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स (HAL) का शेयर आज के कारोबारी सत्र में 3326 रुपये पर जा पहुंचा है. इसके साथ ही HAL के शेयरों में पिछले एक महीने में 11.40 फीसदी उछाल आया है.
पिछले 3 महीने में स्टॉक ने 22 फीसदी, 6 महीने में 18 फीसदी और एक साल में स्टॉक ने 73 फीसदी का रिटर्न शेय़रधाकों को मिला है. जबकि कोरोना की पहले लहर से लेकर अबतक 3 सालों में शेयर ने 420 फीसदी का रिटर्न दिया है.
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) का स्टॉक भी 118.65 रुपये के साथ अब तक के हाई पर जा पहुंचा है. इसके स्टॉक में काफी देखी जा रही है. इसके साथ ही भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में पिछले एक महीने 10 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. अगर बीते कुछ महीनों की बात की जाए तो, 3 महीने में 21 फीसदी, एक साल में 44 फीसदी और 3 सालों में 372 फीसदी का शानदार रिटर्न शेयरधारकों को दिया गया है.
यह भी पढ़ें- “गलती से भी पाकिस्तान को हथियार न दें, भरोसे के लायक नहीं…”, राजनाथ सिंह ने अमेरिका को किया आगाह
भारत डायनामिक्स ( Bharat Dynamics) के स्टॉक में भी शानदार उछाल जारी है. स्टॉक आज के सत्र में ऐतिहासिक हाई 1164.50 रुपये पर जा पहुंचा है. इसने एक महीने में 14 फीसदी, 3 महीने में 22 फीसदी, एक साल में 45.53 फीसदी और दो सालों में 217 फीसदी का शानदार रिटर्न अपने शेयरधारकों को दिया है. इसके साथ ही 3 सालों में भारत डायनामिक्स ने 377 फीसदी का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. मझगांव डॉक का स्टॉक भी आज के सत्र में अपने ऐतिहासिक हाई पर कारोबार कर रहा है. मझगांव डॉक 1006 रुपये के अपने हाई पर जा पहुंचा. वहीं शेयर ने एक महीने में 27 फीसदी, 3 महीने में 36 फीसदी, 1 साल में 247 फईसदी और 2 वर्ष में 334 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दे चुका है.
सरकार अब विदेशों से हथियारों के आयात का लगाम लगाने की कोशिश कर रही है. सरकार ने कई डिफेंस उपकरण के आयात पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही देश में ही हथियारों की ज्यादा मैन्युफैक्चरिंग पर काम किया जा रहा है. जिसके चलते सरकारी और निजी कंपनियों को सरकार की तरफ से नये हथियार बनाने के ऑर्डर मिल रहे हैं. इससे कंपनियों को देश के लिए ही प्रोडक्शन करना शुरू कर दिया है. वहीं अब हथियारों कि निर्यात पर फोकस किया जा रहा है. अपने यहां ही हथियारों की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने का असर कंपनियों के शेयर्स को मिल रहा है.
Bharat Dynamics, Mazagoan Dock Share, HAL Share Price, Bharat Electronics,Defence Stocks In Focus,Multibagger Stocks 2023
महाकुंभ नगर के सेक्टर 20 में तीन वैष्णव अखाड़ों की धर्म ध्वजा शनिवार को स्थापित…
शाह बानो केस 1985 में भारत में महिला अधिकारों और धर्मनिरपेक्षता पर गहरी बहस छेड़ने…
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 10,000 से अधिक…
अफगान और पाकिस्तानी सीमा बलों के बीच हुए भीषण संघर्ष में 19 पाक सैनिक और…
आज पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह जब सदा के लिए मौन हो गए हैं, उनका…
इंडिगो की इस्तांबुल जाने वाली फ्लाइट में तकनीकी खराबी के कारण लगभग 100 यात्री मुंबई…