Bharat Express

Surat: सिर पर तीन-तीन कलश रख पारंपरिक गीतों पर थिरकती दिखीं महिलाएं, नवरात्रि पर कुछ यूं दिखा सूरत में गरबा का नजारा

Surat: गरबा का त्योहार गुजरात में काफी लोकप्रिय है और नवरात्रि पर इसकी धूम रहती है. शहर में नवरात्रि पर गरबा खेलने के लिए कई बड़े आयोजन किए जाते हैं.

सूरत में गरबा करती महिलाएं

Surat: मां दुर्गा के पावन पर्व नवरात्री पर देशभर में जहां मां की झांकियां लगी हुई हैं, वहीं कई जगहो पर गरबा का आयोजन भी किया जा रहा है. बता दें कि नवरात्री के अवसर पर गुजरात में पारंपरिक गरबा की धूम रहती है. यहां के कई शहरों में सामूहिक रूप से गरबा का आयोजन किया जाता है. पुरुष और महिलाओं के अलावा बच्चे और बुजुर्ग भी गरबा का आनंद लेते हैं. इस दौरान परंपरा और संस्कति का मनमोहक रुप देखने को मिलता है. कुछ ऐसा ही सुंदर नजारा सूरत में भी देखने को मिला. यहां पर महिलाएं सिर पर कलश लिए गरबा करती नजर आईं.

गुजरात में लोकप्रिय है गरबा 

नवरात्रि के पावन पर्व पर महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग पारंपरिक परिधान पहन कर गरबा के आयोजन स्थल पर पहुंचते हैं और एक दूसरे के साथ डांडिया खेलते हुए इस त्योहार का आनंद उठाते हैं. गरबा का त्योहार गुजरात में काफी लोकप्रिय है और नवरात्रि पर इसकी धूम रहती है. देश के अन्य हिस्सों में जहां भी गुजराती समाज के लोग रहते हैं वहां पर गरबा का आयोजन जरूर होता है. वहीं मुंबई में भी हर वर्ष कई ईलाकों में गरबा का आयोजन किया गया है.

सिर पर मटका रख झूमती दिखीं महिलाएं

नवरात्री के उत्सव पर गुजरात के सूरत में महिलाओं ने सिर पर मटका रखकर पारंपरिक गरबा किया. यह काफी कठिन होता है कि सिर पर तीन-तीन मटके रखें हों और नृत्य किया जाए. वहीं इन मटकों को काफी खूबसूरती से सजाया गया था. गुजरात के पारंपरिक गाने पर महिलाएं गरबा के दौरान नृत्य करती हुई दिखीं. इस पारंपरिक गरबा नृत्य में सभी आयु वर्ग की महिलाएं शामिल थीं.

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर 2023, रविवार से हो चुकी है. जो कि 23 अक्टूबर 2023, सोमवार के दिन नवमी पर खत्म होगी. इन 9 दिनों में गरबा स्थल पर गरबा खेला जाता रहेगा.

इसे भी पढ़ें: UP News: मेरठ की साबुन फैक्ट्री में विस्फोट होने से 4 की मौत, कई घायल, राहत-बचाव कार्य में जुटी पुलिस

सूरत में नवरात्रि की धूम

सूरत में हर साल धूमधाम से नवरात्रि मनाई जाती है. शहर में नवरात्रि पर गरबा खेलने के लिए कई बड़े आयोजन किए जाते हैं. गरबा आयोजन स्थलों और शहर में शहर में महिला सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर रखी है. पुलिस ने इसके लिए एंटी रोमियो कोड टीम भी बना रखी है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read