Bharat Express

IPL 2025 CSK vs RCB: चेन्नई के सामने 197 रनों का लक्ष्य, RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने जड़ी फिफ्टी

IPL 2025 के आठवें मैच में CSK ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, जबकि RCB पहले बल्लेबाजी करेगी. मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में हो रहा है. पथिराना और भुवनेश्वर कुमार की वापसी से दोनों टीमों को मजबूती मिली है.

IPL 2025 CSK vs RCB

IPL 2025 CSK vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के आठवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने हैं. यह हाई-वोल्टेज मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जा रहा है. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 197 रनों का लक्ष्य दिया है.

आरसीबी की पारी का हाल

आरसीबी के इंग्लिश बल्लेबाज फिल साल्ट ने आक्रामक शुरुआत की. उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े. साल्ट ने 16 गेंदों में 32 रनों की तेज़ पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 1 छक्का शामिल था. हालांकि, नूर अहमद ने उन्हें विकेटकीपर एमएस धोनी के हाथों स्टम्प आउट कराया.

विराट कोहली इस मैच में संघर्ष करते दिखे और 30 गेंदों पर 31 रन ही बना सके. उनकी पारी में 2 चौके और 1 छक्का शामिल था. नूर अहमद ने ही उन्हें रचिन रवींद्र के हाथों कैच आउट कराया. देवदत्त पडिक्कल ने 27 रनों का योगदान दिया, लेकिन आर. अश्विन ने उन्हें पवेलियन भेज दिया. लियाम लिविंगस्टोन भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और नूर अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए.

रजत पाटीदार की कप्तानी पारी

मिडिल ऑर्डर में कप्तान रजत पाटीदार ने जिम्मेदारी संभाली. उन्होंने 30 गेंदों पर शानदार 51 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने बेहतरीन शॉट लगाए और टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुंचाया. अंत में टिम डेविड ने 22 रनों की तेज़ पारी खेलकर टीम को 196/7 के स्कोर तक पहुंचाया.

इस मैच में चेन्नई के लिए अच्छी खबर यह है कि श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की वापसी हुई है. वह चोट के चलते पहले मैच में नहीं खेल पाए थे. दूसरी ओर, आरसीबी की टीम में अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है, जो टीम के लिए बड़ी मजबूती साबित हो सकते हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) को चार विकेट से हराया था. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सात विकेट से मात दी थी. अब दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत दर्ज कर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी.

दोनों टीमों के प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

इम्पैक्ट सब्स (RCB): सुयश शर्मा, रसिख डार सलाम, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, मनोज बंडगे

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), दीपक हुड्डा, सैम करन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद

इम्पैक्ट सब्स (RCB): शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख रशीद


ये भी पढ़ें- IPL 2025: ‘चेपॉक में CSK को हराना मुश्किल’, लेकिन RCB जीती, तो बनेगा ये इतिहास


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read