
IPL 2025 GT vs PBKS: आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच हमेशा रोमांचक मुकाबले हुए हैं, ऐसे में इस मैच में भी कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
GT vs PBKS: अब तक का आमना-सामना
गुजरात और पंजाब के बीच अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में चार मैच अंतिम ओवर तक पहुंचे हैं. यह दिखाता है कि दोनों टीमों के बीच टक्कर हमेशा कांटे की होती है. इन मुकाबलों में गुजरात ने तीन और पंजाब ने दो मैच जीते हैं.
स्पिनरों की जंग: राशिद बनाम चहल
यह मुकाबला सिर्फ बैटिंग का नहीं बल्कि टॉप स्पिनर्स की भिड़ंत का भी होगा. राशिद खान आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर पिछले दो सीजन के आंकड़े देखें तो राशिद ने 37 विकेट झटके हैं, जबकि युजवेंद्र चहल 39 विकेट के साथ उनसे आगे हैं. दोनों गेंदबाज मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं.
गिल और बटलर को रोक पाएंगे अर्शदीप?
गुजरात के पास इस बार शुभमन गिल और जॉस बटलर की नई ओपनिंग जोड़ी है. ये दोनों पावरप्ले में तेजी से रन बनाने की कोशिश करेंगे. दूसरी तरफ, पंजाब के अर्शदीप सिंह उनके खिलाफ नई गेंद से आक्रमण करेंगे. अर्शदीप के खिलाफ बटलर का स्ट्राइक रेट 150 है, जबकि गिल का 126. गिल इस आंकड़े को सुधारना चाहेंगे, वहीं अर्शदीप उन्हें जल्दी आउट करने की रणनीति बनाएंगे.
मैक्सवेल बनाम राशिद: किसका पलड़ा भारी?
ग्लेन मैक्सवेल और राशिद खान के बीच एक दिलचस्प जंग देखने को मिल सकती है. राशिद ने अब तक मैक्सवेल को 15 टी20 पारियों में सिर्फ 117 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने दिए हैं और तीन बार आउट किया है. अगर राशिद ने इसी लय को बरकरार रखा, तो मैक्सवेल के लिए रन बनाना मुश्किल हो सकता है.
छक्कों की जंग: कौन रहेगा आगे?
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम हाई-स्कोरिंग मुकाबलों के लिए जाना जाता है. इस मैदान पर बड़े हिटर्स अपना जलवा दिखा सकते हैं. गुजरात के पास जॉस बटलर (160 आईपीएल छक्के) और मार्कस स्टॉयनिस (91 छक्के) जैसे खिलाड़ी हैं, तो वहीं पंजाब के पास ग्लेन मैक्सवेल (161 छक्के) के अलावा शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह जैसे युवा खिलाड़ी हैं, जो तेजी से रन बनाने की क्षमता रखते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.