आईपीएल मे अपनी तूफानी बल्लेबाज से धमाल मचाने वाले कायरन पोलार्ड ने IPL से संन्यास की घोषाणा कर दी है. पोलार्ड आईपीएल में अब मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे. उन्हें टीम ने अब नई जिम्मेदारी सौंप दी है.
इंडियन प्रीमीयर लीग का क्रेज क्रिकेट फैंस के सर चढ़कर कर बोलता है. लेकिन इस बार आईपीएल के 16वें सीजन में फैंस अपने कुछ फेवरेट खिलाड़ियो को मिस करने वाले हैं. इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के धाकर ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड का नाम भी शामिल हो गया है. टी-20 के सबसे सफल क्रिकेटरों में से एक कारयन पोलार्ड ने आज आईपीएल से रिटार्यमेंट का ऐलान कर दिया है. वो अब मुंबई इंडियंस के लिए नई भूमिका में नजर आएंगे.
13 साल खेले मुंबई इंडियंस के साथ
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत साल 2008 में हुई थी. इसके 3 साल बाद कैरिबियाई टीम के खिलाड़ी कायरन पोलार्ड मुकेश अंंबानी की मालिकाना टीम मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए थे. वो आईपीएल के 13 सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल ट्रॉफी जीती.
संन्यास के बाद जारी बयान में उन्होंने कहा, ‘यह फैसला करना आसान नहीं था क्योंकि मैं कुछ और सालों तक खेलना चाहता था, लेकिन मुंबई इंडियंस के साथ चर्चा के बाद मैंने अपने आईपीएल करियर को अलविदा कहने का फैसला किया है. मैं समझता हूं कि इस अविश्वसनीय फ्रेंचाइजी को बदलाव की जरूरत है और अगर मैं अब एमआई के लिए नहीं खेलता हूं तो मैं खुद को एमआई के खिलाफ खेलते हुए नहीं देख सकता, ‘वन्स एन एमआई ऑलवेज ए एमआई’.
कोच की भूमिका में आएंगे नजर
आईपीएल के लैजेंड खिलाड़ियों में शामिल पोलार्ड ने अपने आईपीएल करियर में 189 मैच खेले . इन मैचों में उन्होंने 28.67 की औसत के साथ 3412 रन बनाए हैं. उन्होंने इन पारियों में 16 शानदार अर्धशतक भी जमाए. बल्लेबाजी के साथ-साथ कारयन पोलार्ड ने गेंदबाजी में भी अपनी प्रतिभा के जलवे बिखेरे. उन्होंने आईपीएल में 69 विकेट अपने नाम किए. पोलार्ड ने कई मौकों पर बल्ले और गेंद से मुंबई इंडियंस को जीत दिलाई. आईपीएल से संन्यास के बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें टीम में बैटिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी है.
-भारत एक्सप्रेस