राहुल ने इंदिरा गांधी को याद किया
भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी(Indira Gandhi)की 38वीं पुण्यतिथि पर पूरा देश आज उन्हें याद कर रहा है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शक्ति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.
राहुल गांधी ने किया भावुक ट्वीट
वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को याद करते हुए भावुक हो उठे. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा कि “दादी,आपका प्यार और संस्कार दोनों दिल में ले कर चल रहा हूं. जिस भारत के लिए आपने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया, उसे बिखरने नहीं दूंगा”.
दादी, आपका प्यार और संस्कार दोनों दिल में ले कर चल रहा हूं। जिस भारत के लिए आपने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया, उसे बिखरने नहीं दूंगा। pic.twitter.com/wZ9NSgbFd6
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 31, 2022
सुरक्षा गार्ड ने की थी हत्या
बता दें कि 38 साल पहले पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के सुरक्षा गार्ड ने उनकी गोलियां मारकर हत्या कर दी थी,जिसके बाद इंदिरा गांधी का एम्स में काफी देर तक इलाज चला. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था.
-भारत एक्सप्रेस