Bharat Express

वक्त है पाकिस्तान-मुक्त विश्व का: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की. लश्कर-TRF को इंसानियत का दुश्मन बताया. पूर्ववर्ती सरकारों पर भी निशाना साधा.

Muslim Rashtriya Manch

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच.

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

नई दिल्ली/श्रीनगर, 23 अप्रैल. “अब वक्त है पाकिस्तान-मुक्त विश्व का”—यह तीखा और दो-टूक संदेश दिया है मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले के बाद. मंगलवार को बैसारन घाटी में पर्यटकों पर हुए इस हमले ने वैश्विक चेतना को झकझोर दिया है. लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन TRF द्वारा अंजाम दिए गए इस नरसंहार में 28 निर्दोष लोगों की जान गई, जिनमें इटली और इज़राइल के नागरिक भी शामिल हैं.

घटना के चश्मदीदों ने बताया कि आतंकियों ने पहले नाम पूछा, फिर सिर में गोली मारी—यह केवल भारत पर नहीं, बल्कि पूरे सभ्य विश्व पर हमला है. MRM ने इसे “मानवता के खिलाफ सुनियोजित युद्ध” बताया.

मंच की तीखी प्रतिक्रिया: अब और बर्दाश्त नहीं

MRM के राष्ट्रीय संयोजक एवं मीडिया प्रभारी शाहिद सईद ने नई दिल्ली में आपात बैठक के बाद कहा, “अब समय आ गया है कि वैश्विक समुदाय पाकिस्तान में पल रहे आतंकी अड्डों को खत्म करने के लिए निर्णायक और एकजुट कदम उठाए. ‘डिफेंसिव डिप्लोमेसी’ अब नहीं चलेगी, भारत को ‘डिसीजन मेकिंग डिप्लोमेसी’ अपनानी होगी.”

पूर्ववर्ती सरकारों की भूमिका पर भी सवाल

शाहिद सईद ने जम्मू-कश्मीर की पूर्ववर्ती सरकारों, विशेषकर अब्दुल्ला परिवार की भूमिका पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, “राजनीति में आतंकियों के लिए जो ‘सॉफ्ट कॉर्नर’ रखा गया, उसी ने बंदूकधारियों को ताकत दी. सुरक्षा, गाड़ियां और सरकारी ठेके – ये सब उन्हें मिले. यह कश्मीरियत नहीं, खूनी तंजीमों को न्यौता था.”

शांति और खुशहाली से चिढ़ता है आतंकवाद

MRM ने कहा कि पिछले वर्षों में कश्मीर पर्यटन की नई उड़ान ने घाटी में खुशहाली और भाईचारे की बयार बहाई थी—जिससे आतंकियों को परेशानी हुई. “वे नहीं चाहते कि कश्मीर ज़िंदगी और समृद्धि से जुड़े, उन्हें सिर्फ खून और खौफ चाहिए,” मंच ने बयान में कहा.

भारत को मिल रहा वैश्विक समर्थन

हमले की निंदा करते हुए इज़राइल और इटली ने भारत के साथ एकजुटता जताई है. इज़राइली प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया, “किसी भी देश के नागरिक पर हमला मानवता पर हमला है.” यह समर्थन दिखाता है कि भारत की यह लड़ाई अब अकेली नहीं—यह संपूर्ण सभ्य दुनिया की सामूहिक लड़ाई बन चुकी है.

“पाकिस्तान-मुक्त विश्व” कोई नारा नहीं, नीति बने

MRM ने यह स्पष्ट किया कि “पाकिस्तान-मुक्त विश्व” एक युद्धोन्मादी नारा नहीं, बल्कि वैश्विक शांति और सुरक्षा की आवश्यकता है. जब तक पाकिस्तान आतंक को पालता रहेगा, तब तक मासूमों का खून बहता रहेगा. संयुक्त राष्ट्र, OIC और वैश्विक संस्थाओं से मंच ने आग्रह किया कि आतंक के प्रति दोहरे मापदंड खत्म किए जाएं.

केंद्र सरकार एक्शन में, कश्मीर हाई अलर्ट पर

हमले के तुरंत बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे और उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम सहित आसपास के क्षेत्रों में व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिए हैं. NSA स्वयं हालात की निगरानी कर रहे हैं.

मंच की अपील: आतंक का मज़हब नहीं, एकता ही समाधान

MRM ने देशवासियों से अपील की है कि आतंक की इस घिनौनी हरकत को किसी मज़हब से जोड़कर न देखा जाए. “आतंक का कोई धर्म नहीं होता. यह वक्त है जब जाति, पंथ और विचारधाराओं से ऊपर उठकर हम सब भारत के साथ खड़े हों.”

अब भारत चुप नहीं बैठेगा – निर्णायक प्रतिघात की तैयारी

मंच ने अंत में कहा, “भारत न भूलेगा, न माफ़ करेगा. अबकी बार आतंकी संगठनों को पूरी तरह खत्म किया जाएगा और पाकिस्तान को वैश्विक मंचों पर बेनकाब किया जाएगा.” MRM का यह रुख साफ संकेत है कि अब शब्द नहीं, कर्म का समय है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read