Bharat Express

आप विधायक नरेश बालियान को कोर्ट से मिली जमानत, फिर मकोका के तहत दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि नरेश बालियान जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. कोर्ट ने कहा कि पहले कोर्ट तय करेगा कि न्यायिक हिरासत में भेजा जाए या उन्हें जमानत दी जाए, जिसके बाद एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पारस दलाल ने विधायक को जमानत दी.

NARESH BALYAN

विधायक नरेश बालियान. (फाइल फोटो)

गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ सांठ-गांठ के मामले में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बालियान को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट 50 हजार रुपये के निजी मुचलके और एक सियोरिटी पर जमानत दे दिया है, लेकिन उनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बालियान को मकोका के तहत दिल्ली पुलिस ने फिर गिरफ्तार कर लिया है.

बालियान को गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ सांठ-गांठ के मामले में पुलिस की रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद अदालत में पेश किया गया था, जहां पुलिस ने बालियान को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी. वहीं दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अर्जी दाखिल कर मकोका के तहत गिरफ्तार करने की मांग की. सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कहा कि आप विधायक नरेश बालियान ने जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. कोर्ट ने कहा कि पहले कोर्ट तय करेगा कि न्यायिक हिरासत में भेजा जाए या उन्हें जमानत दी जाए.

बालियान पर लगा मकोका

एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पारस दलाल ने जमानत देते हुए कहा कि किसी दूसरे मामले में जांच एजेंसी चाहे तो वो गिरफ्तार करने के लिए स्वतंत्र है. कोर्ट ने नरेश बालियान को हर सोमवार को जांच एजेंसी के सामने पेश होने का आदेश दिया है. दिल्ली पुलिस ने बालियान पर मकोका लगा दिया है. मंगलवार को कोर्ट ने बालियान की पुलिस रिमांड की अवधि को एक दिन के लिए बढ़ा दिया था, जिसकी अवधि खत्म होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया.

खुद विक्टिम हैं विधायक

वहीं पुलिस रिमांड पर जाते समय नरेश बालियान ने कहा था कि वो इस मामले में खुद विक्टिम हैं. विक्टिम को आरोपी बना दिया गया. ये सारा पॉलिटिकल मामला है. चुनाव के लिए किया जा रहा है. सुनवाई के दौरान नरेश बालियान के वकील ने कहा था कि बालियान खुद पीड़ित हैं, तीन बार शिकायत भी दर्ज कराई है, अपनी शिकायत में पूरी डिटेल दिया था, नंबर के बारे में पुलिस को बताया था, लेकिन पुलिस ने डेढ़ साल तक शिकायत पर कुछ भी नहीं किया और अचानक से उनको गिरफ्तार कर लिया.

वकील ने बालियान की तरफ से कहा था कि अगर कोई कहता है कि उसको नंदू गैंग से धमकी मिली है तो पुलिस उसकी अलग से जांच करें, अगर मैं सिंडिकेट का सदस्य हूं तो बताए कि मेरे पास या मेरे परिवार से सिंडिकेट से जुड़ा क्या बरामद हुआ है. दिल्ली विधानसभा चुनाव करीब आते ही पुलिस अचानक से एक्टिव हो गई है. वह जांच में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार है, जब भी पुलिस उनको बुलाएगी वह पेश होने के लिए तैयार हैं. वकील ने कहा था कि पुलिस दिखाए कि उन्होंने बालियान को 41 का नोटिस दिया और जांच में शामिल होने से मैं इनकार किया क्या. ऐसा दिखाने की कोशिश की जा रही है कि नरेश बालियान हार्डकोर क्रिमिनल हैं.

ऑडियो क्लिप हुआ था वायरल

बता दें कि बालियान को 30 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था. बालियान और विदेश में रह रहे गैंगस्टर कपिल सांगवान में बीच कथित बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सार्वजनिक हुआ है. पुलिस ने बताया कि बातचीत में व्यापारियों से जबरन वसूली का जिक्र है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, नरेश बालियान और गैंगस्टर कपिल सांगवान के बीच बातचीत का ये मामला 2023 का है. इसे लेकर 2023 में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.सांगवान एक कुख्यात गैंगस्टर है, जो पिछले पांच वर्षों से ब्रिटेन में रह रहा है. सांगवान और बालियान दोनों दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं. सांगवान को हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड के अलावा बल्लू पहलवान और बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या का भी मास्टरमाइंड माना जाता है.


ये भी पढ़ें: दिल्ली शराब नीति घोटाले में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और के कविता सहित 40 आरोपियों को हाई कोर्ट का नोटिस


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read