
सांकेतिक तस्वीर
कड़कड़डूमा कोर्ट ने दिल्ली दंगों से जुड़े एक मामले में आरोपी शाहनवाज के पेश न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. अदालत ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी कर दिया है. यह मामला दिल्ली पुलिस के हवलदार रतन लाल की मौत से जुड़ा है, जिसमें दयालपुर थाने में दंगा, हत्या और अन्य गंभीर आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया था.
सुनवाई में गैर-हाजिर रहने पर कोर्ट की सख्त टिप्पणी
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पुलस्त्य प्रमांचला ने कहा कि सुनवाई के दौरान न तो आरोपी अदालत में पेश हुआ और न ही उसका वकील. एक अन्य आरोपी के वकील ने जब कहा कि उन्हें नहीं पता मामला किस कोर्ट में चल रहा है, तो न्यायाधीश ने स्पष्ट किया कि वह हर दिन सभी आरोपियों को दोपहर 2 बजे अदालत में उपस्थित रहने की जानकारी देते रहे हैं.
बार-बार अनुपस्थिति पर कोर्ट की सख्ती
न्यायाधीश ने कहा कि आरोपी शाहनवाज पहले भी कई बार गैर-हाजिर रहा है, जिससे कोर्ट को इंतजार करना पड़ता है. उन्होंने यह भी कहा कि आरोपियों का देर से आना आदत बन गया है और अब इसे सहन नहीं किया जाएगा.
कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए शाहनवाज के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया और यह भी स्पष्ट कर दिया कि 10 फरवरी तक इस मामले में कोई सुनवाई नहीं होगी. आदेश लिखे जाने के समय शाहनवाज के वकील अदालत में पहुंचे, जिन्हें कार्यवाही की पूरी जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें- राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का कुशलक्षेम जानने PGI पहुंचे सीएम योगी
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.