
सुप्रीम कोर्ट. (फोटो: IANS)

एडवोकेट संदीप कुमार को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत मिल गई है. कोर्ट ने संदीप कुमार की गिरफ्तारी से संरक्षण प्रदान किया है. जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और जस्टिस मनमोहन की बेंच ने गैंगेस्टर्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में यह राहत प्रदान की है.
संदीप कुमार पर उत्तर प्रदेश गुंडा और असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत मामला दर्ज हुआ है. सेल डीड के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संदीप कुमार को राहत देने से इनकार कर दिया था. हाई कोर्ट ने दर्ज एफआईआर को रद्द करने से इनकार कर दिया था.
मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने कहा कि याचिकाकर्ता एक प्रैक्टिसिंग वकील हैं और उन्होंने केवल कानूनी सहायता प्रदान की थी. उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज है. जिन्हें 1986 के अधिनियम के तहत गैंग चार्ट तैयार करने का आधार बनाया गया है. इन दोनों एफआईआर में हाई कोर्ट ने या तो स्थगन आदेश दिया है या किसी प्रकार की दमनात्मक कार्रवाई न करने का आदेश दिया है.
उन्होंने यह भी कहा कि याचिकाकर्ता को इसमें फंसाया गया है. यह मामला ऐसा भी नही है कि याचिकाकर्ता के खिलाफ गैंगेस्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाए. लिहाजा सुप्रीम कोर्ट नोटिस जारी कर जवाब मांगे. जिसके बाद कोर्ट ने नोटिस जारी कर जवाब मानव है. कोर्ट अगस्त के अंतिम सप्ताह में इस मामले में अगली सुनवाई करेगा.
ये भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder Case में नया खुलासा: सोनम ने 25 दिन में जिसे 112 बार किया फोन, वो संजय वर्मा कौन है?
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.