Bharat Express

क्या आप भी बना रहे हैं Goa की ट्रिप, तो इन 5 हिडन जेम्स को एक्सप्लोर करना बिलकुल न भूलें, खुश हो जाएगा दिल

Goa Best Destination: अगर आप गोवा ट्रिप पर जा रहे हैं, तो यहां के कुछ हिडन जेम्स जरूर देखें. आइए जानते हैं उनके नाम…

Goa Best Destination

Goa Best Destination: गोवा, भारत के साउथवेस्ट में स्थित एक खूबसूरत शहर है जो अपनी तटों, खूबसूरत समुद्रों और शानदार नाइटलाइफ के लिए जाना जाता है. ये राज्य हर किसी की बकेट लिस्ट में शामिल होता है और यहां आना हर युवा का सपना होता है. गोवा को ‘तटों की रानी’ भी कहा जाता है और यहां की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये सिर्फ आम लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि सेलेब्रिटीज के लिए भी फेवरेट डेस्टिनेशन है. ऐसे में अगर आप गोवा ट्रिप पर जा रहे हैं, तो यहां के कुछ हिडन जेम्स जरूर देखें. आइए जानते हैं उनके नाम…

1. कलंगुट बीच (Goa Best Destination)

कलंगुट बीच, उत्तरी गोवा का सबसे बड़ा और मशहूर बीच है. यहां का माहौल हमेशा चहल-पहल से भरा रहता है. इस बीच पर आप पैरासेलिंग और जेट स्कीइंग जैसे रोमांचक वाटर स्पोर्ट्स का आनंद ले सकते हैं. ये बीच अपनी सुंदरता और एक्साइटिंग एक्टिविटीज के लिए काफी फेमस है.

2. बागा बीच

बागा बीच, कलंगुट से कुछ ही दूरी पर स्थित है. ये बीच अपनी नाइटलाइफ, बीचसाइड कैफे और वाटर स्पोर्ट्स के लिए काफी फेमस है. यहां टिटो लेन भी है, जो गोवा की नाइटलाइफ का दिल है. सनसेट के समय इस बीच का नजारा बेहद यूनिक होता है और यहां आपको डॉल्फिन भी देखने को मिल सकती हैं.

3. कैंडोलिम बीच (Goa Best Destination)

ये गोवा का एक और हिडन जेम है, जो कलंगुट और बागा बीच से कम भीड़भाड़ वाला है. यहां का शांतिपूर्ण वातावरण कपल्स के लिए आदर्श है. साथ ही सर्दियों में ये बीच सनबाथिंग के लिए भी जाना जाता है. अगर आप शांति और आराम की तलाश में हैं, तो कैंडोलिम बीच एक बेहतरीन जगह है.

यह भी पढ़ें: आपको मालूम है चीनी या गुड़ में से कौन है कितना फायदेमंद? यहां जान लीजिए क्या है दोनों की न्यूट्रिशन वैल्यू

4. कोलवा बीच

साउथ गोवा का सबसे फेमस समुद्र तट, कोलवा बीच, शांतिपूर्ण माहौल और साफ पानी के लिए जाना जाता है. यहां पर तैराकी और आराम करने का बेहतरीन अनुभव मिलता है. ये बीच उन लोगों के लिए आदर्श है जो शांतिपूर्ण वातावरण में समय बिताना पसंद करते हैं.

5. अंजुना बीच (Goa Best Destination)

अंजुना बीच की हैप्पी वाइब और फ्ली मार्केट बहुत प्रसिद्ध है. ये बीच अपनी चट्टानी बनावट, शानदार नाइटलाइफ और हेंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट्स के लिए फेमस है. यहां शॉपिंग के लिए भी बहुत कुछ मिलता है और आप यहां की संस्कृति का अनुभव भी कर सकते हैं.

गोवा में क्या करें?

बीचेस का आनंद लें: गोवा में कई प्रमुख और हिडन बीचेज हैं, जो समुद्र के किनारे समय बिताने के लिए बेहतरीन हैं.

हेरिटेज साइट्स पर जाएं: गोवा की ऐतिहासिक धरोहर को देखने के लिए आप चर्च और मंदिरों का दौरा भी कर सकते हैं.

मसाले के बागानों का अध्ययन करें: गोवा के मसाले के बागान भी एक आकर्षण का केंद्र हैं, जहां आप मसाले उगाने के तरीके जान सकते हैं.

स्कूटी या बाइक किराए पर लें: गोवा में घूमने के लिए स्कूटी या बाइक हायर करना एक बेहतरीन ऑप्शन है.

एडवेंचर स्पोर्ट्स: अगर आप एडवेंचर के शौकिन हैं, तो गोवा में पैरासेलिंग, स्कूबा डाइविंग और अन्य स्पोर्ट्स का मजा ले सकते हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read