
रोज सुबह बस 1 चम्मच खा लें अदरक का पाउडर
Benefits of Ginger: भारतीय रसोई में इस्तेमाल होने वाला अदरक मसाला होने के साथ ही आयु्र्वेद का एक शक्तिशाली हर्ब भी है. यह सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाता बल्कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं. इसके गुणों और पोषक तत्वों की वजह से इसे एक पावरफुल जड़ी बूटी माना जाता है. सर्दियों में अदरक वाली चाय पीना लोगों को काफी ज्यादा पसंद होती है.
सेहत के लिए भी अदरक काफी फायदेमंद मानी जाती है. आयुर्वेद में भी अदरक के कई फायदों के बारे में बताया गया है. सूखे अदरक, फ्रेश अदरक की तुलना में ज्यादा फायदेमंद होता है. रोजाना एक चम्मच सूखे अदरक का पाउडर खाना लाभकारी माना जाता है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं रोजाना सुबह 1 चम्मच सूखे अदरक का पाउडर खाने के क्या फायदे मिलते हैं.
पाचन तंत्र को सुधारें
अगर आप पाचन तंत्र से परेशान है तो रोज सुबह खाली पेट 1 चम्मच अदरक का पाउडर गर्म पानी में मिलाकर पी लें. इसे आपके पाचन तंत्र में सुधार हो जाएगा. यह भोजन को पचाने और पोषक तत्वों को अवशोषित करने में मदद करता है.
सर्दी और खांसी में राहत दिलाए राहत
सर्दि का मौसम आते ही लोग सर्दी और खांसी से परेशान रहते हैं ऐसे में अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं जो सर्दी और खांसी में राहत दिलाने में मदद करते हैं. यह गले की खराश को भी कम करन में फायदेमंद होता है.
इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाना
अदरक में विटामिन सी और अन्य एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. यह शरीर को बीमारियो से लड़ने में मदद करता है.
स्किन और बालों के लिए फायदेमंद
अदरक में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्किन और बालों के लिए फायदेमंद होते हैं. यह स्किन को मॉइश्चराइज करने और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है साथ ही बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में भी मदद करता है.
यह भी पढ़ें: अगर आप भी सर्दियों में जोड़ों के दर्द से है परेशान, तो जरूर खाएं गुड़ और चना, सेहत के लिए है बेहद फायदमेंद
हार्ट के लिए फायदेमंद
जो लोग हार्ट की समस्या से परेशान रहते हैं वो रोज सुबह 1 चम्मच अदरक का पाउडर मिलाकर पी लें. अदरक में पोटेशियम होता है जो हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद होता है. यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और दिल की बीमारियों के खतरे को कम करने में मदद करता है.
वजन कम करने में मदद
अदरक में फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो वजन कम करने में मदद करते हैं. यह भूख को कम करने और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में भी मदद करता है.
क्या है अदरक का पाउडर खाने का तरीका?
अगर आप सुबह 1 चम्मच अदरक का पाउडर मिलाकर पीएंगे तो इससे आपको कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाएगा. अदरक का पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले आपको अदरक को सुखाना होगा. फिर रोजाना एक चम्मच अदरक का पाउडर गर्म पानी या चाय में मिलाकर पिएं. आप अदरक का पाउडर अपने खाने में भी मिला सकते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.