Bharat Express

अगर आप भी सर्दियों में हेयर ड्रायर का करती हैं ज्यादा इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान! वरना…

Hair Dryer During Winters: सर्दियों के मौसम में हमारे बाल ड्राई हो जाते हैं ऐसा इसलिए क्योंकि हम इन्हें सुखाने के लिए ड्रायर का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं.

Hair Dryer During Winters: सर्दियों के मौसम में बालों को धोने के बाद हम तुरंत हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं. हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से बाल जल्दी सूख जाते हैं और स्टाइलिंग में भी आराम मिलता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेयर ड्रायर का इस्तेमाल बालों को नुकसान भी पहुंचाता है. गलत तरीके से इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों के बालों को गंभीर नुकसान पहुंचता है. हेयर ड्रायर से निकलने वाली गर्म हवाएं बालों को डैमेज कर सकती हैं और इसकी वजह से स्कैल्प में भी परेशानी हो सकती है. इसके लिए जरूरी है कि आप इसका इस्तेमाल जितना हो सके कम करें ताकि बाल हेल्दी बने रहे.

हेयर ड्रायर के नुकसान

अक्सर हमें ऐसा लगता है कि इन मशीनों के आने से हमारा काम आसान हो गया है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. बल्कि इससे हमारे बाल और ज्यादा ड्राई और डफ दिखने लगते हैं. दरअसल ड्रायर में से निकली गर्म हवा हमारे बालों को नुकसान पहुंचाती है जो भी नैचुरल नमी है वो पूरी तरह से खत्म हो जाती है. इससे बाल फ्रिजी और ड्राई दिखने लगते हैं. इसलिए कोशिश करें कि इसका इस्तेमाल कम करें ताकि आपको किसी तरह की कोई दिक्कत न हो बाल हेल्दी रहें और लंबाई भी बनी रहे.

ये भी पढ़ें: Coronavirus ही नहीं…अगर आपको हुईं ये बीमारियां तो खो देंगे सूंघने की क्षमता, इसलिए जान लीजिए बचाव के तरीके

बालों में डैंड्रफ

हेयर ड्रायर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से स्कैल्प की स्किन को नुकसान पहुंचता है. इसकी वजह से आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या हो सकती है. हेयर ड्रायर से निकलने वाली गर्म हवा डैंड्रफ का कारण बन सकती है.

स्कैल्प को नुकसान

गर्म हवा के कारण स्कैल्प की स्किन को बहुत नुकसान पहुंचता है. इसके कारण स्किन और स्कैल्प से जुड़ी कई समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है. सर्दियों में हेयर ड्रायर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से सिर में खुजली, जलन जैसी समस्याओं का खतरा रहता है.

बाल टूटने की समस्या

सर्दियों में हेयर ड्रायर का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने से गर्म हवा बालों की नेचुरल नमी खत्म कर देती है. इसके कारण बालों का प्रोटीन कम होने लगता है और बाल टूटने की समस्या हो सकती है.

इन तरीकों से करें ड्रायर का इस्तेमाल

  • आप कोशिश करें की बालों को नैचुरली तरीकों से सुखाएं ताकि वह खराब न हो.
  • अगर आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर रही हैं तो लो-हीट या फिर मीडियम हीट पर ही इसका (कंडीशनर को इस्तेमाल करने का तरीका) इस्तेमाल करें.
  • इसे करने से पहले जब आप अपने बालों को वॉश करें तो उसमें सीरम या फिर कंडीशनर अच्छे से लगाएं ताकि बालों में नमी बनी रहे.
  • बालों में इसका इस्तेमाल महीने में 1 से 2 बार ही करें ताकि बाल हेल्दी रहे.
  • जब भी इसका इस्तेमाल करें तो इस बात का ध्यान रखें कि हीट आपके स्कैल्प तक ना पहुंचे वरना आपके बाल झड़ने शुरू हो जाएंगे.

Bharat Express Live

Also Read