Bharat Express

शरीर को रखना चाहते हैं हेल्दी तो रोजाना डाइट में सद्गुरु की तरह इन हेल्दी ब्रेकफास्ट को करें शामिल, बीमारियां रहेंगी दूर

Sadhguru Healthy Breakfast: शरीर को हेल्दी रखने के लिए सद्गुरु की तरह इन हेल्दी ब्रेकफास्ट से बॉडी को जरूरी पोषक तत्व आसानी से मिल जाएंगे.

सद्गुरु की तरह इन हेल्दी ब्रेकफास्ट को करें शामिल

सद्गुरु की तरह इन हेल्दी ब्रेकफास्ट को करें शामिल

Sadhguru Healthy Breakfast: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के बीच एक समस्या जो बेहद कॉमन है वो है वजन का बढ़ना. बढ़ते वजन को कम करने के लिए अक्सर लोग तरह-तरह के डाइटिंग प्लान का सहारा लेते हैं. लेकिन वहीं कई लोगों के लिए डाइटिंग करना बेहद मुश्किल होता है. क्या आप जानते हैं कि बिना डाइटिंग किए भी आप अपना वजन कम कर सकते हैं, इसके लिए आप बस सद्गुरु के इन ब्रेकफास्ट को ट्राई कर सकते हैं.

सद्गुरु की लाइफस्टाइल से लोग काफी प्रभावित होते हैं. अक्सर वो अपने हेल्दी ब्रेकफास्ट को भी लोगों के साथ शेयर करते हैं. जिसे खाकर आसानी से स्वस्थ रहा जा सकता है. तो अगर आप सुबह की भागदौड़ में नाश्ता तैयार नहीं कर पाते हैं तो सद्गुरु के इन हेल्दी ब्रेकफास्ट को खाएं. इससे आपके शरीर को जरूरी पोषक तत्व और बीमारियों को दूर रखने में मदद करता है. ऐसे में आइए जानते हैं सद्गुरु के हेल्दी ब्रेकफास्ट के बारे में.

सद्गुरु के इन हेल्दी ब्रेकफास्ट को करें शामिल

अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि सद्गुरु अपने दिन की शुरुआत खीरा खाकर करते हैं. खीरे में 95 प्रतिशत पानी के तत्व होते हैं. साथ ही इसमें मौजूद को कैलोरी मोटापे को भी दूर रखेंगे. साथ ही साथ ये बीमारियों को दूर रखने में भी मदद करते हैं.

भीगी मूंगफली

सद्गुरु रोज सुबह उठते ही अपने ब्रेकफास्ट में भीगी मूंगफली को जरूर शामिल करते हैं. क्योंकि भीगी मूंगफली एनर्जी का रिच सोर्स है. साथ ही इससे गुड फैट भी शरीर को मिलता है. प्रोटीन से भरपूर होने की वजह से भीगी मूंगफली ब्रेकफास्ट के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है.

ये भी पढ़ें:World Kidney Day 2024: जरूरत से ज्‍यादा पानी पीने से होते हैं ये नुकसान, विश्व किडनी दिवस पर जानें कैसे रहें स्वस्थ

चेरी टमाटर

सद्गुरु अपने ब्रेकफास्ट में चेरी टमाटर को भी शामिल करते हैं. जिसमें फ्री रेडिकल्स जैसे गुण होते हैं जो बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं. इसके अलावा चेरी टमाटरों को खाने से स्किन को अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से भी बचने में मदद मिलती है.

काले तिल

काले तिल में मैग्नीशियम और विटामिन बी6 जैसे तत्व भरपूर मात्रा में पाएं जाते हैं. मैग्नीशियम ब्लड प्रेशर से लेकर हार्ट हेल्थ और हार्मोंस को कंट्रोल करने के लिए भी जरूरी पोषक तत्व है. काले तिल में आयरन की मात्रा भी ज्यादा होती है. ऐसे में काले तिल खाना फायदेमंद होता है. सद्गुरु के ब्रेकफास्ट में भुने हुए काले तिल शामिल होते हैं.

अनार

ब्रेकफास्ट में अनार खाना हेल्दी माना जाता है. कहते हैं कि सद्गुरु अपने ब्रेकफास्ट डाइट में अनार को जरूर शामिल करते हैं. डायबिटीज के मरीज आसानी से अनार खा सकते हैं. विटामिन के साथ ही इसमे फाइबर की भरपूर मात्रा में होती है. खासतौर पर महिलाओं को डाइट में अनार जरूर शामिल करना चाहिए.

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read