Bharat Express

महिलाओं को करना चाहिए तिल का सेवन, डाइट में जरूर करें शामिल नहीं होगी ये 5 समस्याएं

Periods Pain Home Remedies:  तिल का सेवन शरीर के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. सर्दियों में इसकी महत्वता और बढ़ जाती हैं क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है.

periods pain home remedies

सांकेतिक फोटो-सोशल मीडिया

Periods Pain Home Remedies:  तिल का सेवन शरीर के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. सर्दियों में इसकी महत्वता और बढ़ जाती हैं क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है. सर्दी में इसकी चकली, हलवा और लड्डू बनाकर खाएं जा सकते हैं. वैसे, तो तिल घर के सभी लोगों को दिए जा सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं महिलाओं को सर्दी में इसके सेवन से कई तरह के फायदे मिलते हैं. यह अनियमित पीरियड्स और हार्मोन इंबैलेंस की समस्या को दूर करते हैं. इसके सेवन से महिलाओं की हड्डियां मजबूत होने के साथ शरीर का दर्द भी कम होता हैं.

इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, प्रोटीन, विटामिन ए, सी और सोडियम. इसके सेवन से महिलाओं के मसल्स मजबूत बनते हैं और पाचन-तंत्र से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती हैं. आइए जानते हैं महिलाओं के लिए तिल के अन्य फायदों के बारे में.

हड्डियों को बनाएं मजबूत

सर्दी में महिलाओं को तिल के सेवन से हड्डियां मजबूत बनती हैं. तिल में मौजूद कैल्शियम और एमिनो एसिड होता है जो हड्डियों में मजबूती प्रदान करता है. इसके सेवन से शरीर की थकावट दूर होने के साथ शरीर की कमजोरी को भी दूर करता है.

अनियमित पीरियड की समस्या को दूर करें

अनियमित खानपान और तनाव की वजह से कई बार महिलाओं को अनियमित पीरियड्स की समस्या हो जाती है. ऐसे में तिल के सेवन से इस समस्या से राहत पाई जा सकती है. तिल में फैटी एसिड पाया जाता है, जो पीरियड्स को रेगुलर करता है

हार्मोन इंबैलेंस की समस्या

महिलाओं को अक्सर हार्मोन इंबैलेंस की समस्या हो जाती है. तिल में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर में एस्ट्रोजन के लेवल को बढ़ाता है. साथ ही तिल में एंटीऑक्सीडेंटस और एंटीबैक्टीरियल तत्व पाए जाते हैं, जो हार्मोन इंबैलेंस की समस्या को ठीक करते हैं.

स्किन के लिए फायदेमंद

सर्दी में महिलाएं अगर तिल का सेवन करती हैं, तो तिल अंदरूनी तौर पर स्किन को हाइड्रेट करता है. वहीं तिल में विटामिन बी और विटामिन ई पाया जाता है, जो स्किन को पोषण देने के साथ त्वचा को चमकदार बनाता है. तिल स्किन को मुलायम भी बनाता है.

ऊर्जा बढ़ाएं

सर्दी में अक्सर एनर्जी काफी कम हो जाती है और आलस्य भी रहता है. ऐसे में महिलाएं अगर नियमित तौर पर तिल का सेवन करें, तो शरीर को एनर्जी मिलती है. तिल में ओमेगा -3 पाया जाता है, जो शरीर को एनर्जी देता है. महिलाओं को तिल से कई तरह के फायदे मिलते हैं. हालांकि, इनका सेवन सीमित मात्रा में ही करें. अगर आपको कोई बीमारी या एलर्जी की समस्या है, तो डॉक्टर से पूछकर ही इसका सेवन करें.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read