ये है वो कमाल की चीज, जिससे बन सकती है हजारों साल चलने वाली बैटरी, जानें
Ram Mandir Quotes: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिसे लकेर हर राम भक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रृद्धालुओं का 500 साल का इंजतार भी खत्म हो जाएगा. ऐसे में देश में बड़े स्तर पर इसे उत्सव की तरह मनाने की तैयारी हो गई है. वहीं, इस अवसर पर रामभक्त अपने करीबियों को बधाई देकर उनका दिन स्पेशल बना रहे है. इतना ही नहीं लोग मोबाइल के जरिए हर किसी को भगवान राम और राम मंदिर से जुड़े संदेश, शायरी, फोटो मिल रहा है. ऐसे में अगर आप भी अपने करीबियों, दोस्तों और रिश्तेदारों को भगवान राम से जुंड़े संदेश भेजना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ ऐसे ही संदेश लेकर आए है जो आप अपने करीबियों को भेज सकते हैं.
त्याग दी सब ख्वाहिशें,
कुछ अलग करने के लिए,
राम ने खोया बहुत कुछ,
श्री राम बनने के लिए
जय श्री राम!!
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध में श्री राम आ रहे हैं,
सभी को राम मंदिर की बधाई,
जय श्री राम!!
चप्पा-चप्पा भर जाएगा
श्री राम जी के दीवानों से
सारा देश गूंज उठेगा
जय श्री राम के जयकारो से,
जय श्री राम!!
ये दिल, ये धड़कन,
ये मन, सब राम के हवाले
ये घर, ये कारोबार, ये जीवन,
सब राम जी ही संभाले
जय श्री राम!!
भेज रहे हैं पीले चावल.
घर घर अलख जगाने को
मंदिर में हैं प्राण प्रतिष्ठा
न्योता सबको जाने दो
जय श्री राम!!
जिनके मन में श्रा राम है,
भाग्य में उसके बैकुण्ड धाम है,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है.
जय श्री राम!!
स्वागत में सारा भारत है,
पशु-पक्षी भी गुनगुनायेंगी,
राम तुम आ जाओ
अब माँ कैकेयी भी दीप जलाएंगी
जय श्री राम!!
राम नाम का फल है मीठा,
कोई चख के देख ले,
खुल जाते हैं भाग,
कोई पुकार के देख लें,
जय श्री राम!!
राम जी की निकली सवारी,
रामजी की लीला है न्यारी,
एक तरफ लक्षमण,
एक तरफ सीता,
और बीच में जगत के पालनहारी,
जय श्री राम!!
-भारत एक्सप्रेस
नासा का स्पेस सूट अपनी कीमत और उन्नत तकनीकी सुविधाओं के कारण चर्चा में है.…
कोर्ट ने कहा कि इस कोर्ट द्वारा अपने पुनरीक्षण क्षेत्राधिकार में आरोप पर ट्रायल कोर्ट…
आज संसद परिसर में धक्का-मुक्की की घटना में कई सांसदों को चोटें आईं. ओडिशा के…
इस मामले में उत्तरी दिल्ली और गाजियाबाद के जिलाधिकारियों तथा केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु…
ED ने इस मामले में मुख्य आरोपी दिवंगत जय किशन राणा की पत्नी मिथिलेश सिंह…
महाकुम्भ 2025 के दौरान सभी प्रमुख घाटों और पार्किंग में नाव के किराए की लिस्ट…