Bharat Express

चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए करें इस खास चाय का इस्तेमाल, जानें क्या है फायदे

ग्रीन टी शरीर के लिए एंटी-एजिंग एजेंट के रुप में काम करती है जो खासतौर पर समय से पहले होने वाली झुर्रियों, फाइन लाइंस जैसी स्किन संबंधी समस्याओं को आपसे दूर रखती है.

green tea

ग्रीन टी

Green Tea Benefits:बढ़ती उम्र में चेहरे का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है. हर किसी की ख्वाहिश होती है वो हमेशा जवान और सुंदर नजर आए. लेकिन 30 के बाद स्किन पर झुर्रियां, डार्क सर्कल, फाइन लाइन नजर आने लगती है. बढ़ती उम्र के साथ त्वचा की चमक और सुंदरता बरकरार रखने के लिए केवल ब्यूटी प्रॉडक्ट्स काफी नहीं है. ऐसे में उनका समय रहते उपाय कर लेना चाहिए. सबसे पहले तो खानपान समय से करें और व्यायाम जरूर कीजिए.

ये दो चीजें काफी होती हैं बढ़ती उम्र का असर कम करने के लिए कुछ नुस्खों (Home remedy) को अपनाना चाहिए. ऐसे में अगर आप अपने चेहरे पर चमक पाना चाहती है तो अपने दिन की शुरुआत ग्रीन टी के साथ करें. ग्रीन टी में कई ऐसे तत्व होते हैं जो त्वचा के साथ स्वास्थय को बनाए रखने में मदद करते हैं. आइए जानते है ग्रीन टी के फायदों के बारे में.

ग्रीन टी पीने के फायदे

ग्रीन टी चेहरे की त्वचा के लिए एंटी-एजिंग एजेंट के रुप में काम करती है जो समय से पहले होने वाली झुर्रियों और स्किन संबंधी समस्याओं को दूर रखती है. यह आपकी त्वचा में नमी बनाए रखने में मदद करती है. इससे स्किन में सुधार होता है. यह पेट को हेल्दी रखने के लिए फायदेमंद होती है और मुंहासे और ड्राई स्किन जैसी त्वचा संबंधी परेशानियों को भी कम कर सकती है.

शरीर में सूजन को करें कम

ग्रीन टी आपके शरीर में सूजन को कम करती है क्योंकि इसमें आवश्यक एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो एक्जिमा और सोरायसिस जैसी त्वचा की परेशानियों को कम करने में मदद करते हैं. साथ ही आपके स्किन की चमक को बरकरार रखते हैं.

ये भी पढ़ें:आप भी लोहे के बर्तन को रगड़-रगड़ कर थक गए हैं? तो आज इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं

तवान कम करें

ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है. ये शरीर में मुक्त कणों से लड़ने और तनाव को रोकने साथ ही उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करने में मदद करती है.

मुंहासों के लिए फायदेमंद

ग्रीन टी मुंहासों को बढ़ने से रोकती है. यह मुंहासे से जुड़े हार्मोन को भी नियंत्रित करती है जिससे आपकी त्वचा साफ रहती है.

वजन कम करें

रोजाना ग्रीन टी का सेवन आपको वजन कम करने में मदद कर सकता है. इसके अलावा शरीर में फैट को भी बढ़ावा देता है. ग्रीन टी पहले से बनी चर्बी को घटाने का काम नहीं करती लेकिन चर्बी को बनने से रोकने का काम जरूर करती है.

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read