Bharat Express

क्या है ‘Happy Fat’? जिसमें पुरुषों ने महिलाओं को छोड़ दिया पीछे, शादी और मोटापे से है खास कनेक्शन, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

शादी के बाद मोटापे की वजह हैप्पी फैट हैं. ऐसा हम नहीं एक रिसर्च कहती है. इस रिसर्च के नतीजे ये भी है कि परेशानी महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को हो सकती है मतलब मोटापे का खतरा उन्हें ज्यादा है.

Happy Fat

हैप्पी फैट

Marriage And Obesity Connection: बॉलीवुड की एक फिल्म है ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ आपने वो फिल्म देखी या नहीं देखी ये तो पता नहीं लेकिन आज हम आपको जिसके बारे में बताने जा रहे हैं उसे जानने के बाद आप भी यहीं कहेंगे कि भई शादी के साइड इफेक्ट्स तो होते हैं. हम बात कर रहे हैं ‘हैप्पी फैट’ की जिसका सीधा कनेक्शन शादी से है. ऐसा हम नहीं, एक रिसर्च कहती है. इस शोध के नतीजे ये भी बताते हैं कि परेशानी महिलाओं से ज्यादा पुरुषों को हो सकती है, मतलब मोटापे का खतरा उन्हें ज्यादा है.

हाई इनकम वाले देशों ने मारी बाजी

शादी के बाद मोटापे की बड़ी वजह है हैप्पी फैट. नए शोध से पता चलता है कि शादी और अतिरिक्त वजन के बीच एक चौंकाने वाला संबंध है. पोलैंड के वारसॉ में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ कार्डियोलॉजी की एक टीम ने पाया कि शादी आपका वजन बढ़ा सकती है – लेकिन यह पुरुषों और महिलाओं के लिए समान नहीं है. ओबेसिटी या मोटापे की बात करें तो इसमें भी हाई इनकम वाले देशों ने बाजी मारी है. जिसमें अमेरिका शीर्ष स्थान पर है. 2021 में लगभग 42 फीसदी पुरुष और 46 फीसदी महिलाएं मोटापे का शिकार हुए.

2050 तक मोटापे की 214 मिलियन होने की उम्मीद

मोटापे से टाइप 2 डायबिटीज, हाई बीपी, हृदय संबंधी रोग और कई तरह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. 2021 में अमेरिका में 25 वर्ष से अधिक आयु के 172 मिलियन मोटापा झेल रहे वयस्क थे. एक अनुमान के मुताबिक 2050 तक ये दर 214 मिलियन हो जाएगी. शादी और मोटापे को लेकर किए शोध में 50 वर्ष की औसत आयु वाले 2,405 लोगों (लगभग आधी महिलाएं, आधे पुरुष) के डेटा का विश्लेषण किया गया. इस आबादी में से 35.3 फीसदी सामान्य वजन वाले थे, 38.3 फीसदी अधिक वजन वाले थे और 26.4 फीसदी मोटे थे.

पुरुषों में विवाह और मोटापे के बीच मजबूत कनेक्शन

जबकि शादी करना दोनों लिंगों के लिए वजन बढ़ाने के बराबर था, पुरुषों में विवाह और मोटापे के बीच एक मजबूत संबंध पाया गया, जिसमें विवाहित पुरुषों में कुंवारे लोगों की तुलना में मोटापा बढ़ने की संभावना 3.2 गुना अधिक थी. स्टडी में विवाहित और अविवाहित महिलाओं के बीच मोटापे में कोई महत्वपूर्ण अंतर नहीं पाया गया. यह जानकारी पिछली स्टडी के निष्कर्षों को दोहराती है, जिसमें पाया गया था कि शादी के बाद पुरुषों में महिलाओं की तुलना में वजन बढ़ने की संभावना अधिक होती है.

ये भी पढ़ें: मौसमी बुखार और सर्दी को चुटकियों में ठीक करता है कलौंजी, इम्यून सिस्टम को रखता है मजबूत

शादी के बाद पहले 5 वर्षों में बढ़ता है BMI

इकोनॉमिक्स एंड ह्यूमन बायोलॉजी नामक पत्रिका में प्रकाशित उस अध्ययन में विशेष रूप से पाया गया कि शादी करने से पुरुषों में पहले पांच वर्षों के भीतर बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) बढ़ता है. विशेषज्ञों ने नोट किया कि बीएमआई में यह उछाल इसलिए आया क्योंकि पुरुषों ने अपनी शादी जारी रखने के दौरान अधिक खाना और कम वर्जिश की. पिछले शोध में पाया गया है कि विवाहित व्यक्तियों का बीएमआई सिंगल शख्स की तुलना में काफी अधिक होता है.

क्या है हैप्पी फैट?

शोध में यह पाया गया कि कोई व्यक्ति अपने रिलेशनशिप में जितना अधिक संतुष्ट होता है, उसके मोटे होने की संभावना उतनी ही अधिक होती है और इसे जिसे आमतौर पर “हैप्पी फैट” कहा जाता है. स्टडी में उम्र को भी इंडिपेंडेंट रिस्क फैक्टर माना गया. नवीनतम अध्ययन में पाया गया कि उम्र बढ़ने के साथ दोनों लिंगों में अधिक वजन और मोटापे का जोखिम बढ़ता है. इसके अलावा, अध्ययन में पाया गया कि जो महिलाएं 8,000 से कम लोगों में रह रही थीं, उनमें मोटापे की संभावना 46 फीसदी अधिक थी और ओवरवेट की संभावना 42 फीसदी से अधिक थी. वहीं, पुरुषों में कोई परिवर्तन नहीं देखा गया.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read