Bharat Express

Winter Eye Care Tips: अगर सर्दियों में आंखों में होती है जलन? तो इन 5 तरीकों से करें बचाव

Winter Eye Care Tips: डॉक्टरों के अनुसार सर्दियों में आंखों की अतिरिक्त देखभाल करनी जरूरी होता है, आंखों को सर्द हवाओं से बचाना जरूरी होता है.

Winter Eye Care Tips: सर्दियों के मौसम में अपने साथ कई तरह की बीमारियां लेकर आता है. सर्द हवाएं हमारी स्किन को तो नुकसान पहुंचती ही है आंखे भी इन हवाओं से उतनी ही प्रभावित होती है. इन हवाओं के कारण हमारी आंखें सूज जाती है, लाला पड़ जाती है, साथ ही हम अपनी आंखों को हर समय रगड़ते रहते है. आंखों में अधिक दर्द होने के कारण हम किसी भी काम पर ध्यान नहीं दें पाते यदि नहीं इससे हर दिन हमारे सिर में भी दर्द रहता है. डॉक्टरों के अनुसार सर्दियों में आंखों की अतिरिक्त देखभाल करनी जरूरी होता है, आंखों को सर्द हवाओं से बचाना जरूरी होता है. क्योंकि सर्दी का मौसम आंखों से जुड़ी कई समस्याओं का कारण बन सकता है. यहां कुछ सुझाव दिए जा रहे हैं जो आपको इस समस्या से राहत दिला सकते हैं:

आँखों को ठंडे पानी से धोना

सर्दी के मौसम में अगर आपकी आंखों में दर्द है, तो ठंडे पानी से आंखें सुबह और शाम को धोना लाभकारी हो सकता है. यह आपको डेली करना होगा.

ठंडा कपड़ा फेरना

जब सभी काम निपट जाए और खाली समय हो तो ठंडे पानी में कपड़ा भिगोकर आंख पर रखें. ये उपाय आपकी आँखों को आराम प्रदान कर सकता है.

आंखों को रेस्ट देना है जरूरी

लम्बे समय तक कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन के सामने बैठकर काम करना आंखों को थका देता है. लगातार स्क्रीन पर काम करते रहने रहने से भी आंखों में दर्द होने लगता है आंखों को आराम देने के लिए हर एक घंटे में 5 मिनट का समय लें.

नींद पूरी करें

अगर आप रात को पूरी तरह से नींद नहीं पा रहे हैं, तो आंखों में दर्द हो सकता है. अपने आप के लिए समय जरूर निकालें और नींद पूरी करें.

आंखों की साफ सफाई करें

आंखों की साफ सफाई भी बहुत जरूरी है. सही तरीके से हाथ धोकर और किसी भी अच्छे आंखों की ड्रॉप का यूज करके आंखों को स्वच्छ रखें. अगर आंखों में दर्द बना रहता है या बढ़ जाता है, तो तुरंत एक डॉक्टर से सलाह जरूर लें.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read