Bharat Express

ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्‍मानित होंगे छत्तीसगढ़ के विनोद कुमार शुक्ल, ‘नौकर की कमीज’ उपन्यास से जीता दिल

Naukar Ki Kameez Novel: प्रसिद्ध कवि विनोद कुमार शुक्ल को उनके उपन्यास ‘नौकर की कमीज’ के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, वे छत्तीसगढ़ के ऐसे पहले साहित्यकार हैं.

poet vinod-kumar-shukla news
Aarika Singh Edited by Aarika Singh

हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवि और लेखक विनोद कुमार शुक्ल को इस साल का प्रतिष्ठित ज्ञानपीठ पुरस्कार मिलने जा रहा है. यह सम्मान उन्हें उनके लोकप्रिय उपन्यास ‘नौकर की कमीज’ के लिए दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़ के रायपुर में जन्मे विनोद कुमार शुक्ल को यह सम्मान पहली बार प्राप्त होगा, और यह छत्तीसगढ़ राज्य के लिए भी एक ऐतिहासिक क्षण है, क्योंकि राज्य से यह पहला ज्ञानपीठ पुरस्कार है.

ज्ञानपीठ पुरस्कार भारत के सबसे बड़े साहित्यिक सम्मान में से एक है, जो प्रत्येक वर्ष देश के साहित्यकारों को उनके अद्वितीय योगदान के लिए दिया जाता है.

समाज के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया

यह पुरस्कार शुक्ल जी की साहित्यिक यात्रा और उनके हिंदी साहित्य में योगदान का प्रतीक है. उनकी लेखनी ने भारतीय समाज के विभिन्न पहलुओं को उजागर किया है और उनके उपन्यासों ने पाठकों के दिलों में एक खास स्थान बनाया है.

हिंदी साहित्य को दी एक नई दिशा

विनोद कुमार शुक्ल का साहित्यकार के रूप में परिचय 1980 के दशक में हुआ था, और उनके उपन्यासों ने हिंदी साहित्य को एक नई दिशा दी है. उनका लेखन समाज के साधारण लोगों की मानसिकता और समस्याओं पर गहरी दृष्टि डालता है.

ज्ञानपीठ पुरस्कार की घोषणा शनिवार को नई दिल्ली में हुई. इस वर्ष विनोद कुमार शुक्ल को यह पुरस्कार 59वां ज्ञानपीठ पुरस्कार मिलेगा. इस सम्‍मान से न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि समूचे हिंदी साहित्य जगत में खुशी का माहौल है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read