Bharat Express

Mahakumbh 2025: संगम तट पर विदेशी राजनयिकों ने किया स्नान, सनातन संस्कृति को समझने के लिए उत्सुक

Foreign Diplomats In Mahakumbh 2025 : विभिन्न देशों के राजदूत आज प्रयागराज आकर महाकुम्भ-2025 में शामिल हुए. उन राजदूतों ने खुद को सौभाग्यशाली बताया, वे हिंदू संस्कृति को जानने-समझने के लिए उत्सुक दिखे.

foreign diplomats in mahakumbh 2025

प्रयागराज में विभिन्न देशों के राजदूत.

महाकुम्भ नगर, 1 फरवरीः महाकुम्भ-2025 में शनिवार को विभिन्न देशों के राजनयिकों व विदेशी अतिथियों का आगमन हुआ. 73 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिव्य-भव्य, नव्य महाकुम्भ को देख अभिभूत हो उठा. इन अतिथियों ने कहा कि महाकुम्भ भारतीय संस्कृति व धरोहर को दर्शाता है. प्रयागराज पहुंचकर इन लोगों ने खुद को सौभाग्यशाली बताया. इन अतिथियों ने योगी सरकार व विदेश मंत्रालय द्वारा राजनयिकों के लिए इस यात्रा की व्यवस्था पर खुशी भी जताई. वहीं, प्रयागराज पहुंचने पर अतिथियों का स्वागत किया गया.

‘बहुत ही खास आयोजन है महाकुम्भ’

भारत में जापान के राजदूत केइची ओनो ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि राज्य सरकार और विदेश मंत्रालय राजनयिकों के लिए इस यात्रा की व्यवस्था कर रहा है. महाकुंभ मेला बहुत ही खास आयोजन है, खासकर इस साल. इसलिए मैं हिंदू संस्कृति को समझने के लिए वहां जाने को उत्सुक हूं.”

‘मैं यहां की परंपरा का पालन कर खुश हूं’

भारत में अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो काउचिनो ने कहा, “मैं इस महत्वपूर्ण समारोह में भाग लेकर प्रसन्न हूं. यहां की परंपराओं का पालन करके बहुत खुशी भी हो रही है.”

‘महाकुम्भ के वातावरण का लूंगी आनंद’

भारत में लिथुआनिया की राजदूत डायना मिकेविकिएने बोलीं, “मैं कई वर्षों से भारत से जुड़ी हुई हूं. मैं हमेशा यहां आना चाहती थी, लेकिन कभी भी किसी कुम्भ में जाने का अवसर नहीं मिला. आज यह खास और शुभ महाकुम्भ का समय है, यह सौभाग्य है कि मैं भारत में हूं. मैं यहां के वातावरण का आनंद लूंगी. यह दृश्य मेरी आँखों और आत्मा के लिए गौरवान्वित करने वाला है. मैं यहां पवित्र स्नान करूंगी. यह निश्चित रूप से भारतीय धरोहर और संस्कृति को दर्शाता है, जिस पर गर्व होना चाहिए.”

यह भी पढ़िए: प्रयागराज महाकुंभ में बढ़ते जा रहे विदेशी तीर्थयात्री, पर्यटन मंत्री बोले- 30 लाख तक पहुंच सकता है आंकड़ा



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read