
लोकप्रिय ब्लॉगर नास डेली (नुसेयर यासीन) हाल ही में प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में चल रहे कुंभ मेले में पहुंचे. उनकी इस यात्रा की व्यवस्था अदानी ग्रुप ने की थी.
कुंभ मेले को बताया अनोखा आयोजन
नास डेली ने इस भव्य आयोजन को देखकर हैरानी जताई. उन्होंने इसे “इतिहास का सबसे बड़ा मानव समागम” कहा. उन्होंने पोस्ट में लिखा, “यह त्योहार केवल एक सदी में एक बार होता है, और मैंने इसे अपनी आँखों से देखा! आपका स्वागत है कुंभ मेले में.”
अदानी ग्रुप को कहा धन्यवाद
यासीन ने अपनी पोस्ट में अदानी ग्रुप (@AdaniOnline) को टैग करते हुए उनका धन्यवाद किया और लिखा, “यह सब संभव बनाने के लिए धन्यवाद.”
लाखों लोगों के लिए भोजन सेवा
यासीन, जिनके यूट्यूब पर 14 मिलियन फॉलोअर्स हैं, ने मेले में किए जा रहे मानवीय कार्यों को भी दिखाया. उन्होंने अदानी ग्रुप और इस्कॉन (ISKCON) द्वारा हजारों तीर्थयात्रियों को मुफ्त भोजन देने की पहल की सराहना की.
उन्होंने बताया कि, “अदानी की टीम ने 5,000 स्वयंसेवकों को लेकर इस्कॉन के साथ मिलकर एक बड़ी रसोई बनाई, जहाँ हर दिन 1,00,000 लोगों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है.”
यह पहल दर्शाती है कि दोनों संगठन मेले में आए लाखों श्रद्धालुओं की सेवा के लिए समर्पित हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.