Bharat Express DD Free Dish

Shubhanshu Shukla ने इंटरनेशनल स्पेस सेंटर के सात विंडो वाली कपोला से खीचीं पृथ्वी की ये सुंदर तस्वीरें, इंटरनेट पर हुईं वायरल

भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला ने इंटरनेशनल स्पेस सेंटर के सात विंडो वाली कपोला से पृथ्वी की फोटो लीं. केंद्र सरकार ने X हैंडल पर लिखा 41 साल बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष पर प्रतिनिधित्व कर रहा है.

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Indian Astronaut Shubhanshu Shukla: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से पृथ्वी की अद्भुत तस्वीरें खींचकर भेजी हैं. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में शुभांशु ISS के कपोला मॉड्यूल की खिड़कियों से पृथ्वी का मनोरम नजारा देखते नजर आए.

ISS का कपोला मॉड्यूल, जिसमें सात खिड़कियां हैं, अंतरिक्ष यात्रियों को बाहरी अंतरिक्ष और पृथ्वी के दृश्यों को देखने और फोटोग्राफी करने की सुविधा प्रदान करता है. इन तस्वीरों को इसरो, केंद्र सरकार और अमेरिकी स्पेस कंपनी एक्सियम ने साझा किया है.

शुभांशु 25 जून को चार अंतरिक्ष यात्रियों के दल के साथ ISS के लिए रवाना हुए थे और 26 जून को 28 घंटे की यात्रा के बाद ISS पहुंचे. वे ISS पर पहुंचने वाले पहले भारतीय और अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं. ISS पर उनके नौ दिन पूरे हो चुके हैं, और तस्वीरों में वे स्वस्थ और खुश दिख रहे हैं.

कपोला मॉड्यूल से खींची गई तस्वीरों में पृथ्वी की सुंदरता और शुभांशु की मुस्कुराहट ने सभी का ध्यान खींचा है.

केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “शुभांशु ने अंतरिक्ष में सितारों के बीच भारत का प्रतिनिधित्व किया है.”

अंतरिक्ष से ऐसी दिखती है पृथ्वी

उनकी यह उपलब्धि न केवल भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए गर्व का क्षण है, बल्कि यह युवाओं को अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में प्रेरित भी कर रही है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read