ग्रह युति योग.
Grah Yuti Yog: ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह को खास महत्व दिया गया है. जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उसका असर सभी प्राणियों पर होगा. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, मई महीने में शुभ ग्रह शुक्र समेत तीन ग्रहों की युति होने वाली है. ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक, 24 अप्रैल को शुक्र के गोचर के साथ ही मेष राशि में सूर्य, गुरु और शुक्र की युति हुई है. ग्रहों का यह युति योग कुछ राशियों के लिए बेहद सकारात्मक लाभ देने वाला साबित हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि ये तीन ग्रह जब एक साथ आएंगे तो किन-किन राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं.
मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य, गुरु और शुक्र ग्रह की युति का मेष राशि से जुड़े लोगों को खास लाभ मिलेगा. ग्रहों की बदलने से किस्मत में भी बदलाव नजर आएगा. इसके अलावा शुक्र देव की कृपा से जहां धन लाभ के नए कुछ अवसर प्राप्त होंगे. वहीं, बृहस्पति देव की कृपा के परिणामस्वरूप ज्ञान में वृ्द्धि होगी. इतना ही नहीं, सूर्य देव की कृपा प्राप्त होगी. जिससे नौकरी में प्रमोशन का योग बनेगा. सैलरी में बढ़ोतरी का भी लाभ मिल सकता है.
मिथुन राशि
मेष राशि में ग्रहों (सूर्य, शुक्र और गुरु) की युति का लाभ मिथुन राशि वालों को भी मिलेगा. ग्रहों की शुभता के परिणामस्वरूप दैनिक आमदनी में वृद्धि होगी. इसके साथ ही इनकम को बढ़ाने के नए स्रोत बनेंगे. अधिकांश कार्यों में सफलता मिलेगी. नौकरी में कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है. जिसका लाभ आगे चलकर मिलेगा. शादीशुदा जिंदगी में पार्टनर का भरपूर साथ मिलेगा.
कर्क राशि
मेष राशि में गुरु, शुक्र और सूर्य के एक साथ आने से कर्क राशि को खास लाभ मिलेगा. तीनों ग्रहों का शुभ प्रभाव प्राप्त होगा. धार्मिक कार्यों में मन लगेगा. सेहत को लेकर भी ग्रहों की युति खास है. कुल मिलाकर ग्रहों के युति योग का जमकर लाभ प्राप्त होगा.
यह भी पढ़ें: गुरु के मेष राशि में प्रवेश करते ही पलट जाएगी इन राशियों की किस्मत! 2 दिन बाद धनवानों की लिस्ट में होंगे शुमार