लट्ठमार होली, बरसाना.
Lathmar Holi Barsana 2024: बससाना की होली देश और दुनिया में प्रसिद्ध है. होलाष्टक 17 मार्च से शुरू हो चुका है. ऐसे में 17 मार्च को बरसाना के श्रीलाडलीजी मंदिर में लड्डूमार होली खेली गई. इस हर्षोल्लास वाले कार्यक्रम में देश-विदेश सें लाखों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. इसके अलावा बरसाना मंदिर में संगीत के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसके बाद अब आज बरसाना में रंग-बिरंगी लाठियों से लट्ठमार होली खेली जाएगी.
लड्डू मार होली में भगदड़
बरसाना में लाडली जी मंदिर परिसर में रविवार (17 मार्च) को लड्डू मार होली के दौरान श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ थी. लड्डू मार होली के दौरान मंदिर की सीढ़ियों की रेलिंग टूट कर गिर गई. जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. भगदड़ में 17 श्रद्धालु दबकर घायल हो गए. हालांकि, घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंदिर प्रशासन के अनुसार, इस साल बरसाना में लड्डू मार होली के दौरान 10 लाख श्रद्धालु पहुंचे थे. जिसमें 20 क्विंटल से अधिक लड्डू भक्तों पर फेंके गए.
बरसाना में इस दिन निकलेंगे राधा-कृष्ण
बरसाना के राधावल्लभ मंदिर में होली की परंपरा तकरीबन 400 साल पुरानी है. इस साल रंगभरी एकादशी (20 मार्च) को बड़े रासमंडल से प्रिय-प्रियतम (राधाकृष्ण) स्वरूप में अठखंभा पहुंचेंगे. जहां से राधाकृष्ण बग्घी में विराजमान होकर सखियों के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे और ब्रजवासियों को होली के लिए आमंत्रित करेंगे. जिसके बाद से वृंदावन के मंदिरों में होली की शुरुआत हो जाएगी और पूरे देश में 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: होली पर जरूर करें ये 5 वास्तु उपाय, धन-दौलत से भरी रहेगी तिजोरी; घर-परिवार रहेगा खुशहाल
यह भी पढ़ें: होलाष्टक के दौरान 8 दिनों तक भूलकर भी ना करें ये काम, माने गए हैं बेहद अशुभ
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.