Bharat Express

Chaitra Navratri 2025: कितनी बार मनाई जाती है नवरात्रि? जानें कौनसी नवरात्रि होती है सबसे महत्वपूर्ण

दो मुख्य रूप से मनाई जाती हैं और दो गुप्त नवरात्रि कहलाती हैं. जानें कौनसा नवरात्रि होती है सबसे महत्वपूर्ण?

Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि का त्योहार व्रत और साधना के लिए माना जाता है. माता दुर्गा को समर्पित यह त्योहार उत्सव से ज्यादा व्रत और साधना के लिए जाना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 मार्च शाम 4 बजकर 27 मिनट से शुरू हो रहा है, जो 30 मार्च दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में चैत्र नवरात्रि का आरंभ 30 मार्च से हो रहा है, जो 6 अप्रैल 2025 को रामनवमी के साथ समाप्त होगी. इसके साथ ही 7 अप्रैल को नवरात्रि का पारण किया जाएगा.

क्या आपको पता है कि नवरात्रि साल में 4 बार आती है ?

नवरात्रि साल में चार बार आती है, जिनमें से दो मुख्य रूप से मनाई जाती हैं और दो गुप्त नवरात्रि कहलाती हैं.

पौष मास

Chaitra Navratri 2025: यह नवरात्रि शुक्ल पक्ष के पौष माह-माघ (दिसंबर-जनवरी) में मनाई जाती है, जिसे गुप्त नवरात्रि कहते हैं. इस नवरात्रि को तंत्र-मंत्र और गुप्त सिद्धियों की प्राप्ति के लिए जाना जाता है. ग्रहस्थ द्वारा चैत्र और आश्विन माह की नवारात्रि मनाते हैं, जबकि आषाढ़ और पौष मास के नवरात्रि विशेष सिद्धियों के लिए किए जाते हैं.

चैत्र नवरात्रि

Chaitra Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि की तरह ही चैत्र नवरात्रि में भक्तगण व्रत रख माता रानी की पूजा करते हैं. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा और कलश स्थापना की जाती है. चैत्र नवरात्रि हर साल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर नवमी तिथि तक चलता है. इस नवरात्रि में भी मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है.

आषाढ़ नवरात्रि

Chaitra Navratri 2025: आषाढ़ नवरात्रि जून-जुलाई में मनाई जाती है. यह नवरात्रि आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है. आषाढ़ नवरात्रि को भी गुप्त नवरात्र के नाम से जाना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, तंत्र मंत्र सीखने वाले साधकों के लिए गुप्त नवरात्रि बेहद महत्वपूर्ण होती है.

शारदीय नवरात्रि

Chaitra Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि हर साल आश्विन महीने में आती है. शारदीय नवरात्रि आश्विन माह की प्रतिपदा को आरंभ होती है और आश्विन माह की नवमी को समाप्त होती है. शारदीय नवरात्रि अत्यंत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है. इसमें मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है.


ये भी पढ़े- Chaitra Navratri 2025: हाथी पर सवार होकर आएंगी माता रानी, जानें कब है अष्टमी-नवमी, संपूर्ण पूजा विधि


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read