Bharat Express DD Free Dish

Sawan 2025 Date: 11 या 12 जुलाई कब से शुरू हो रहा है सावन? जानें तिथि, मुहूर्त और जलाभिषेक समय

Sawan 2025 Date: भगवान शिव का प्रिय माह सावन जल्द ही आरंभ होने वाला है. इस माह कुल 4 सोमवार पड़ेंगे. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कब पड़ेगा पहला सोमवार. इसके साथ ही जानें जलाभिषेक का मुहूर्त.

Sawan 2025 Date
Vijay Ram Edited by Vijay Ram

Sawan 2025 Date: देशभर में बारिश का सिलसिला जारी है और अब जुलाई का महीना शुरू हो चुका है. हर साल सावन का महीना भगवान शिव की पूजा-अर्चना, व्रत, जलाभिषेक और भक्ति में डूब जाने का सबसे पवित्र समय माना जाता है. मान्यता है कि इस पूरे महीने में भोलेनाथ की सच्चे मन से पूजा करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है. खासकर सावन के सोमवरा व्रत तो और भी शुभ फल देने वाला होता है. ऐसे में आइए जानते हैं इस बार 2025 में सावन कब शुरू हो रहा है. इसके साथ ही जानें जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त क्या है.

कब है पहला सावन सोमवार?

श्रावण मास इस साल 11 जुलाई 2025 शुक्रवार से आरंभ हो रहा है जो 9 अगस्त को पूर्णिमा के साथ समाप्त होगा. ऐसे में सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई 2025 को पड़ रहा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के सोमवार का विशेष महत्व होता है. इस दिन व्यक्ति व्रत रखता है और शिलविंग पर जल, दूध, बेलपत्र आदि अर्पित करके जलाभिषेक करते हैं.

सावन में सोमवार की तिथियां

  • 14 जुलाई-पहला सोमवार व्रत
  • 21 जुलाई-दूसरा सोमवार व्रत
  • 28 जुलाई-तीसरा सोमवार व्रत
  • 4 अगस्त-चौथा और अंतिम सोमवार व्रत
  • 23 जुलाई 2025-सावन शिवरात्रि

ये भी पढ़ें: धन लाभ या रिश्तों में तनाव? जानें आपकी राशि का हाल, शनि की चाल से बचने के लिए करें ये उपाय

पहला सावन सोमवार जलाभिषेक का समय

अगर आप सावन के पहले सोमवार का व्रत रख रहे हैं तो सबसे पहले आप सोमवार को सुबह ब्रह्रा मुहूर्त के अलावा सूर्योदय से यानी सुबह 5:33 से लेकर दोपहर से पहले जल अर्पित करना शुभ हो सकता है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read