सूर्यकुमार यादव (फोटो- सोशल मीडिया)
Surya Kumar Yadav: टीम इंडिया ने बारबाडोस में खेले गए आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दे दी. भारतीय टीम ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया. टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में कई बार ऐसे मोमेंट्स आए जब लगा कि मैच भारत के हाथ से निकल गया लेकिन भारतीय टीम ने अपने साहस और बेहतरीन प्रदर्शन से मैच के नतीजे को बदलते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. साउथ अफ्रीका की पारी के दौरान आखिरी ओवर में ऐसा ही वाकया एक दफा हुआ. जब 20वें ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का शानदार कैच पकड़ते हुए 6 रन बचाए और इसके साथ ही पूरे मैच को भारत के पक्षा में लाकर रख दिया.
सूर्यकुमार ने पकड़ा मैच विनिंग कैच
मैच के बाद एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कई सवालों के जवाब दिए. आखिरी ओवर की पहली गेंद पर शानदार कैच लपकने के सवाल पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्हें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि वो कैच जो , उन्होंने पकड़ा, वो मैच विनिंग कैच था. सूर्या ने आगे कहा कि हम टूर्नामेंट जीत गए. लोग अब कह रहे हैं कि जब 6 गेंदों में 16 रन चाहिए थे, अगर पहली गेंद पर छक्का हो जाता तो आगे क्या होता, लेकिन इसके बाद पूरे मैच का माहौल अलग हो जाता.
सूर्युकमार यादव ने आगे बतचीत में कहा कि, आखिरी ओवर के दौरान उस दो-चार सेकंड में जो भी ठीक लगा वो किया और अच्छा भी हुआ. ऐसे ही समय के लिए हल सभी अपने फील्डिंग कोच के साथ प्रैक्टिश की थी. सूर्या ने कहा कि मैच जीतने के बाद वो अपनी पत्नी के गले लगकर खूब रोए.
सूर्यकुमार यादव का वीडियो वायरल
भारत में जीत की जश्न के सवाल पर सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वो अभी तक सोशल मीडिया नहीं देखे हैं. उन्होंने कहा कि मैच के बाद मम्मी-पापा से वीडियो कॉल पर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि लोग सड़कों पर जश्न मना रहे हैं. अब जब हम सभी दो-तीन दिन में भारत पहुंचेंगे तब पूरा माहौल देखने लायक होगा. बता दें कि सूर्याकुमार यादव का बाउंड्री पर कैच लपकने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
No people in India will pass away without liking the post ♥️
We got #ICCMensT20WorldCup2024 Title. Congratulations Team India
What a catch by #SuryakumarYadav #SuryakumarYadav pic.twitter.com/8GmHZZApyN
— CHIMA RAM CHOUDHARY (@CHIMARAMCHOUD12) June 29, 2024
ऐसा रहा मैच का हाल
बारबाडोस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 20 ओवर में 177 रनों का टारगेट सेट किया. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पावप्ले में टीम इंडिया ने अपने तीन बहुमुल्य विकेट गंवा दिए लेकिन ओपनर विराट कोहली एक छोड़ पर डटे रहे. इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी तो एक समय ऐसा आया जब लगा कि मैच भारत के हाथ से निकल गया है, लेकिन तभी भारतीय गेंदबाजों ने मैच में वापसी कराई और साउथ अफ्रीका को 169 रनों पर रोक दिया.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: आंखों में खुशी के आंसू, कंधे पर तिरंगा, हाथों में वर्ल्ड कप… देखें टीम इंडिया के जश्न की तस्वीरें
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.