डेविड वॉर्नर (सोर्स- आईसीसी)
David Warner Last Test: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच में शनिवार को पाकिस्तान टीम को 8 विकेट से हराकर 3-0 से सीरीज को अपना नाम कर लिया. इसी के साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर के टेस्ट करियर का अंत हो गया. अपने आखिरी टेस्ट मैच में वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया. अपने आखिरी टेस्ट पारी के बाद डेविड वॉर्नर काफी इमोशनल नजर आए. वॉर्नर ने अपने विदाई स्पीच में बताया कि लोग उन्हें एक्साइटिंग और एंटरनेनिंग के रूप में याद रखें.
वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा
टेस्ट क्रिकेट से विदाई के मौके पर जब उनसे सवाल किया गया कि आपको दुनिया कैसे याद करे. इसके जवाब में डेविड वॉर्नर ने कहा कि, वो चाहेंगे कि दुनिया उन्हें एक मनोरंजन के तौर पर याद रखें. उन्होंने आगे कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि वह जिस तरह की क्रिकेट खेले वह लोगों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आएगी. युवा उनका अनुसरण कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि जितना हो सके लाल गेंद क्रिकेट खेलने के लिए कड़ी मेहनत करें. यह काफी एंटरटेनिंग भी है.
An emotional David Warner reflected on an illustrious Test career in a heartwarming speech following Australia’s victory over Pakistan 🙌#WTC25 | #AUSvPAK | Read 👉 https://t.co/nhGUQnRV7G pic.twitter.com/YRfdFcKzvY
— ICC (@ICC) January 6, 2024
ऑस्ट्रेलिया के लिए पिछला दो साल शानदार
डेविड वॉर्नर ने पिछले दो साल को ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार करार दिया. उन्होंने कहा कि यह एक सपने के सच होने जैसा है. हमारी टीम ने 3-0 से सीरीज जीती है. टीम के लिए पिछले 18 से 24 महीने का सफर काफी शानदार रहे हैं. हमने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती है, उसके बाद एशेज सीरीज ड्रॉ कराई. इसके बाद हमने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 जीता. मुझे यहां पर शानदार क्रिकेटरों के साथ होने पर काफी गर्व है.
An applaudable fifty on his final Test outing 👏
David Warner signs off from the longest format of the game in style 🙌#WTC25 | 📝 #AUSvPAK: https://t.co/9HGJrXtJyq pic.twitter.com/OpK1sbU0Ta
— ICC (@ICC) January 6, 2024
ये भी पढ़ें- Ambati Rayudu ने राजनीति से लिया यू-टर्न, 10 दिन के भीतर बदला फैसला
डेविड वॉर्नर का टेस्ट करियर
बता दें कि डेविड वॉर्नर ने 112 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 8786 रन दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 26 शतक और तीन अर्धशतक बनाए हैं. वहीं उनके नाम तीन दोहरा शतक भी दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 335 रन है.