
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी.
ICC Champions Trophy 2025: भारत ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. इस मौके पर देशभर में जीत का जश्न मनाया जा रहा है. टीम इंडिया को बधाई देने वालों का तांता लगा है. इसी कड़ी में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने टीम इंडिया को बधाई दी.
“यह एक अरब सपनों का साकार होना है”
उन्होंने कहा, “भारत के लिए यह कितना गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण है! आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को तीसरी बार जीतने और एक बार फिर विश्व मंच पर देश को चमकाने के लिए हमारे ब्लू बॉयज़ को हार्दिक बधाई. यह जीत सिर्फ़ क्रिकेट से कहीं बढ़कर है – यह एक अरब सपनों का साकार होना है, एक राष्ट्र का बढ़ता हुआ गौरव है. भारत चमक रहा है और दुनिया देख रही है। जय हिंद!”
यह भी पढ़ें- ICC Champions Trophy: ‘सबसे अनफिट कप्तान’ ने 1.4 अरब सपनों को दिलाई चैंपियंस ट्रॉफी
4 विकेट से भारत ने न्यूजीलैंड को हराया
बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 251 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत ने यह लक्ष्य 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया. भारतीय टीम ने तीसरी बार यह ट्रॉफी जीती है. पहली बार 2002 में श्रीलंका के साथ ट्रॉफी साझा की थी. फिर 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत चैंपियन बना. अब 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एक और इतिहास रच दिया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.