Bharat Express DD Free Dish

Viral Video की वजह से एक बार फिर चर्चा में आए Digvesh Rathi, 5 गेंदों पर लगातार चटकाए 5 विकेट

Digvesh Rathi 5 Wickets: लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राठी लगातार विकेट चटका रहे हैं. IPL के दौरान दिग्वेश राठी अपने सेलिब्रेशन की वजह से काफी चर्चा में थे. इसी दौरान हाच नोटबुक सेलिब्रेशन के कारण उन पर बैन भी लगा था।

digvesh rathi 5 wickets

Image Source: IANS

Digvesh Rathi 5 Wickets: IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के लिए खेलते हुए दिग्वेश राठी ने दमदार प्रदर्शन किया था. वहीं टूर्नामेंट के खत्म हो जाने के बाद भी दिग्वेश का जलवा बरकरार है. उन्होंने एक लोकल टूर्नामेंट के दौरान बड़ा कारनामा कर दिखाया है.

दरअसल, लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राठी लगातार विकेट चटका रहे हैं.

इसके अलावा IPL के दौरान दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) अपने सेलिब्रेशन की वजह से काफी चर्चा में थे. इसी दौरान हाच नोटबुक सेलिब्रेशन के कारण उन पर बैन भी लगा (Digvesh Rathi celebration ban).

इस बार चर्चाओं में आने की वजह लोकल टी20 क्रिकेट लीग में उनकी जादुई गेंदबाजी है. उन्होंने लगातार 5 गेंदों में पर 5 विकेट चटकाकर सामने वाली टीम को ढेर कर दिया.

5 गेंदों में पर 5 विकेट चटकाकर सामने वाली टीम को किया ढेर

लोकल टी20 क्रिकेट लीग के इस मैच के 15वें ओवर में उन्होंने लगातार 5 गेंदों पर 5 बल्लेबाजों को आउट किया. पहली तीन गेंदों पर उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाजों को बोल्ड किया.

इसके बाद चौथी गेंद पर उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज को बोल्ड किया. वहीं, पांचवी गेंद भी उन्होंने गुगली डाली, जिस पर बल्लेबाज LBW आउट हुआ.

बता दें कि ये मैच आईपीएल 2025 से पहले का है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मालिक संजीव गोयनका ने भी इसका वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है.

IPL ऑक्शन में 30 लाख रुपये में बिके थे दिग्वेश राठी

बता दें कि 26 साल के दिग्वेश राठी दिल्ली के रहने वाले हैं. IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राठी को उनके बेस प्राइस 30 लाख रूपये में खरीदा था (IPL auction 2025). उन्होंने सीजन में 13 मैचों में 14 विकेट चटकाए.

वहीं उनका इकॉनमी 8.25 का रहा था. उन्होंने अपने करियर में कुल 15 टी20 खेले हैं, जिनमें उनके नाम 17 विकेट हैं.

ये भी पढ़ें- WTC Final 2025: भले ही फाइनल नहीं खेल सकी टीम इंडिया, मगर जमकर हुई पैसों की बरसात

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read